Featured post
School Education Uttarakhand: शिक्षकों के स्थायीकरण की प्रक्रिया होगी सरल, अपर निदेशक गढ़वाल महावीर सिंह बिष्ट ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को दिए यह निर्देश,
- Get link
- X
- Other Apps
मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल, महावीर सिंह बिष्ट |
विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षकों के स्थायीकरण की प्रक्रिया अपर निदेशक गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट के प्रयासों से बेहद सरल होने जा रही है। जी हां शिक्षा विभाग में हजारों शिक्षकों के बीच लोकप्रिय अधिकारी के रूप में जाने जाने वाले अपर निदेशक महावीर सिंह ने गढ़वाल मंडल के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों की स्थायीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए निर्देश जारी किए हैं।
गढ़वाल मंडल के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देशों में अपर निदेशक बिष्ट ने कहा है कि राजकीय शिक्षक संघ जनपद देहरादून के कार्यकारिणी द्वारा अपने पत्रांक 39/ स्थायीकरण / 2022-23 दिनांक 17.02.2023 द्वारा शिक्षको के स्थायीकरण हेतु प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए शिक्षकों के अनुरोध किया गया है। इसे देखते हुए स्थायीकरण हेतु निम्नलिखित कार्यवाही की जाय।
- जो भी शिक्षक नियुक्ति तिथि से अनवरत कार्यरत हों तथा उन्होंने न्यूनतम नियमित 03 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली हो किन्तु शिक्षा बन्धु अशंकालिक या तदर्थ न हों तथा उनका कार्य एंव व्यवहार पद के अनुरूप हो, प्रधानाचार्य के द्वारा उचित माध्यम से उनके स्थाईकरण हेतु सूची मण्डलीय कार्यालय को उपलब्ध करायी जाय।
- स्थायीकरण हेतु मेडिकल फिटनेस की आवश्यकता नही होगी, शिक्षकों के स्थायीकरण आवेदन पत्र में प्रधानाचार्य द्वारा सेवा पुस्तिका के आधार पर प्रथम नियुक्ति तिथि से नियुक्ति का प्रकार तथा शिक्षक के कार्य एंव व्यवहार के सम्बन्ध में टिप्पणी अंकित कर भेजेगें तथा प्रकरण में किसी भी प्रकार के संलग्नकों की आवश्यकता नही होगी।
- वर्ष में दो बार जनवरी एवं जुलाई माह में स.अ. एल. टी. के स्थायीकरण प्रकरण उपलब्ध कराये जाय ।
- स्थायीकरण को सरल किये जाने हेतु उक्तानुसार कार्यवाही करते हुये सूची मण्डलीय कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
राजकीय शिक्षकों को अभी तक स्थायीकरण के लिए कई वर्षों की सेवाओं के साथ ही अनेक प्रकार की औपचारिकताओं की शर्तों को पूरा करना पढ़ता था। शिक्षकों के स्थायीकरण की प्रक्रिया में अनेक जटिलताएं होने के कारण शिक्षक लंबे समय से स्थायीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग कर रहे थे। अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट अपनी अनूठी कार्यशैली के साथ शैक्षणिक व प्रशासनिक सुधारों के लिए राज्य के शिक्षकों के बीच काफी लोकप्रिय अधिकारियों के रूप में पहचाने जाते हैं। राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े हजारों शिक्षकों ने अपर निदेशक गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट का स्थायीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने को लेकर आभार व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।