Dehradun news: दुःखद, क्रिकेट खेलते समय बेहोश हुआ 12वीं का छात्र, उपचार के दौरान हुई दुखद मौत, स्कूल और कोच पर लगे गंभीर आरोप
झाझरा में एन मैरी स्कूल बल्लीवाला चौक की ओर से इंटर स्कूल cricket प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था। वसंत विहार थाना पुलिस के अनुसार शुक्रवार 14 अप्रैल को क्रिकेट मैच के दौरान 12वीं कक्षा का छात्र अयान राजपूत लू लगने से बेहोश होकर मैदान पर गिर गया। स्कूल प्रबंधन ने अयान को मैदान के पास स्थित सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। परिजन छात्रा को पटेल नगर स्थित इंद्रेश अस्पताल ले गए। छात्र को तीसरे दिन भी स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने पर मसूरी रोड स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान बुधवार शाम छात्र की मौत हो गई।
छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और कोच के प्रति रोष व्यक्त किया है। छात्र के पिता एएन राजपूत ने बताया कि उनका बेटा पूरी तरह स्वस्थ है। छात्र की बहन ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने बिना किसी अभ्यास के सीधे छात्रों को मैच खिलाया. तेज धूप में एक दिन में दो मैच खेले। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान हर ओवर फेंकने के बाद अयान बार बार पानी पीकर मैदान पर आराम करना चाह रहा था। उनकी तबीयत खराब हो रही थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उन्हें मैच खेलने से नहीं रोका. परिजनों ने कहा कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन स्कूल प्रशासन को भविष्य में ऐसी घटनाओं से सतर्क रहना चाहिए. वहीं वसंत विहार थानाध्यक्ष होशियार सिंह कोहली ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।