Himwant news: राजकीय प्राथमिक विद्यालय लैणी हिंदाव में सामुदायिक सहयोग की अनूठी मिसाल, विद्यालय में भौतिक संसाधनों को जुटाने के लिए लक्ष्मण सिंह राणा ने ₹100000 और बचन सिंह रावत ने ₹50000 किए भेंट

Himwant news: राजकीय प्राथमिक विद्यालय लैणी हिंदाव में सामुदायिक सहयोग की अनूठी मिसाल, 

टिहरी गढ़वाल जिले के भिलंगना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लैणी हिंदाव के लक्ष्मण सिंह राणा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय लैणी हिन्दाव के विद्यार्थियों को विद्यालय में इंटरएक्टिव बोर्ड खरीदने के लिए ₹100000 की राशि भेंट कर सामुदायिक सहयोग की शानदार मिसाल कायम की है। उनके साथ ही मथ लैणी निवासी बचन सिंह रावत ने विद्यालय में संसाधनों कोई जुटाने के लिए ₹50000 की राशि भेंट की है। खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतूरा सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक हृदय राम अन्थवाल क्षेत्रवासियों ने उनका आभार व्यक्त करती हुई उनके योगदान की सराहना की है।

जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकास खंड के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय लैणी हिंदाव मी सामुदायिक सहयोग का एक बेजोड़ उदाहरण देखने को मिला है। सेवित क्षेत्र के लक्ष्मण सिंह राणा और वचन सिंह रावत ने विद्यालय में भौतिक संसाधनों को जुटाने के विद्यालय को धनराशि भेंट कर सामुदायिक सहयोग का अनूठा उदाहरण पेश किया है। सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह राणा ने विद्यालय के छात्र छात्राओं के शिक्षण के लिए जहां डिजिटल व इंटरएक्टिव बोर्ड क्रय करवाने के लिए ₹100000 की रकम सौंपी है वही बचन सेहरावत नहीं विद्यालय में भौतिक संसाधनों को जुटाने के लिए ₹50000 की राशि भेंट की है। 

खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतूरा, विद्यालय के प्रधानाचार्य हृदय राम अथवाल, SMC अध्यक्ष संतोषी देवी रावत, और PTA अध्यक्ष शिवराज सिंह रावत सहित अभिभावकों एवं क्षेत्रीय लोगों ने दोनों सामाजिक कार्यकर्ताओं की योगदान की सराहना की है। विद्यालय के शिक्षक चतर सिंह चौहान में बताया है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान समय में 41 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है और सामुदायिक सहयोग के रूप में क्षेत्रवासियों का समय-समय पर अभूतपूर्व सहयोग मिलता रहा है।

Mutual Transfer: पारस्परिक स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षक साथी अपना नाम, पदनाम व विषय, विद्यालय का नाम और मोबाइल नंबर इस लिंक पर करें कमेंट

Facebook Frauds: उत्तराखंड में यहां शिक्षक को फेसबुक पर युवती से दोस्ती करना पड़ गया भारी, हनी ट्रैप में फंसा कर युवती ने शिक्षक को बनाया शिकार


Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।