PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

![]() |
Himwant news: राजकीय प्राथमिक विद्यालय लैणी हिंदाव में सामुदायिक सहयोग की अनूठी मिसाल, |
जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकास खंड के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय लैणी हिंदाव मी सामुदायिक सहयोग का एक बेजोड़ उदाहरण देखने को मिला है। सेवित क्षेत्र के लक्ष्मण सिंह राणा और वचन सिंह रावत ने विद्यालय में भौतिक संसाधनों को जुटाने के विद्यालय को धनराशि भेंट कर सामुदायिक सहयोग का अनूठा उदाहरण पेश किया है। सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह राणा ने विद्यालय के छात्र छात्राओं के शिक्षण के लिए जहां डिजिटल व इंटरएक्टिव बोर्ड क्रय करवाने के लिए ₹100000 की रकम सौंपी है वही बचन सेहरावत नहीं विद्यालय में भौतिक संसाधनों को जुटाने के लिए ₹50000 की राशि भेंट की है।
खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतूरा, विद्यालय के प्रधानाचार्य हृदय राम अथवाल, SMC अध्यक्ष संतोषी देवी रावत, और PTA अध्यक्ष शिवराज सिंह रावत सहित अभिभावकों एवं क्षेत्रीय लोगों ने दोनों सामाजिक कार्यकर्ताओं की योगदान की सराहना की है। विद्यालय के शिक्षक चतर सिंह चौहान में बताया है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान समय में 41 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है और सामुदायिक सहयोग के रूप में क्षेत्रवासियों का समय-समय पर अभूतपूर्व सहयोग मिलता रहा है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।