Old Pension restoration: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमडल ने सीएम धामी से की मुलाकात, सीएम धामी ने कर्मचारियों को दिया यह आश्वासन
Old Pension restoration |
मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया है। कर्मचारियों ने कहा की देश में कई राज्यों में नई पेंशन योजना की अव्यवहारिकता को देखते हुए इसे बंद कर पुरानी पेंशन बहाली की जा चुकी है। इसी तर्ज पर राज्य सरकार भी अपने स्तर पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली का लाभ सुनिश्चित करा सकती है। नई पेंशन स्कीम का कर्मचारियों को किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। 35 साल की नौकरी पर कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक हजार रूपए भी पेंशन नहीं मिल पा रही है। इस पेंशन में रिटायरमेंट के बाद जीवन यापन करना किसी भी लिहाज से संभव नहीं है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन बहाली पर फैसला लेने की अपील की है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सीताराम पोखरियाल ने कहां है कि इस मामले में अब सरकार किसी भी तरह की देरी न करे। जल्द से जल्द राज्य सरकार के स्तर पर फैसला लिया जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया की सरकार पूरी तरह से इस मुद्दे पर गंभीर है। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर केंद्र सरकार ने समिति का गठन कर लिया है। जल्द इस दिशा में अहम निर्णय लिया जाएगा। वार्ता में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष बीपीएस रावत, सीताराम पोखरियाल, मुकेश बहुगुणा, विक्रम रावत आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।