Old pension: नियुक्ति में देरी से चूके शिक्षकों को मिलेगी पुरानी पेंशन, विभाग इन शिक्षकों का ब्योरा वित्त विभाग को भेजेगा।
Old Pension restoration |
शिक्षा विभाग में यह मुद्दा पिछले कई वर्षो से चल रहा है। दरअसल, 2003-04 के दौरान प्रवक्ता कैडर, बेसिक कैडर में बड़े पैमाने पर भर्तियां हुई थीं। चयन के बाद ज्वाइनिंग की प्रक्रिया कुछ लंबी खिंच गई थी। इससे कई शिक्षक नई पेंशन योजना लागू होने की तारीख एक अक्तूबर 2005 के बाद ज्वाइन कर पाए। इस कारण ये सभी शिक्षक पुरानी पेंशन योजना के बजाए नई पेंशन योजना के दायरे में आ गए। फिलहाल, इसके दायरे में करीब पांच सौ शिक्षक आ रहे हैं। अपर सचिव - शिक्षा मेजर योगेद्र यादव ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, जिलावार कमेटियों का गठन कर शिक्षकों का विवरण तैयार किया है। कोटद्वार के कुछ शिक्षक चुनाव आचार संहिता लगने के चलते समय पर ज्वाइन नहीं कर पाए थे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।