PM Shri Schools: उत्तराखंड के 142 विद्यालय बनेंगे पीएम श्री विद्यालय
Uttarakhand PM Shri Schools |
उत्तराखंड के 142 विद्यालयों का चयन पीएम श्री योजना में हुआ है। चयनित विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित कर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। चयनित विद्यालयों में रुद्रप्रयाग के सबसे कम चार और ऊधमसिंह नगर के सबसे अधिक 18 विद्यालय शामिल हैं। पिछले वर्ष शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 14,500 स्कूलों को नई केंद्र पोषित योजना प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) के तहत विकसित करने की घोषणा की थी।
प्रदेश के सभी 95 विकासखंडों और आठ नगर निगमों से एक माध्यमिक और एक बेसिक विद्यालय को योजना के तहत विकसित करने की योजना के तहत विद्यालयी शिक्षा निदेशालय ने प्रत्येक जिलों से विद्यालयों की सूची मंगाई थी। मानकों के आधार पर 142 स्कूलों का चयन हुआ है।
Uttarakhand PM Shri Schools उत्तराखंड के इन स्कूलों का हुआ है चयन
Our contact number 9560075009
ReplyDelete