प्रतिकर अवकाश का शासनादेश

![]() |
उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री चंदन रामदस का निधन |
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन हो गया है. अल्मोड़ा से बागेश्वर पहुंचने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें बागेश्वर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार भी चल रहे थे.
कैबिनेट मंत्री के निधन पर उत्तराखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है. इसके साथ ही राज्य में सभी सरकारी दफ्तरों में तिरंगे आधे झुके रहेंगे. सरकारी आदेश के मुताबिक, मंत्री का अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा. जिस जिले में उनका अंतिम संस्कार होगा, वहां सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कैबिनेट सहयोगी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, "मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति:"
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।