UK Board exam topers: राजकीय इंटर कॉलेज सजवाणकांडा के छात्र सुमित भद्री ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स की सूची में 11वाँ स्थान प्राप्त कर बढ़ाया माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय का मान
विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा आयोजित बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 94.8 अंक हासिल कर राजकीय इंटर कॉलेज सजवानकांडा के छात्र सुमित भद्री ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्तराखंड बोर्ड की मेरिट सूची में 11 स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के नवाचारी शिक्षक संजेश रतूड़ी ने बताया कि सुमित गत सत्र में जिलाधिकारी टिहरी के निर्देश पर जिले में संचालित मिशन शतक कार्यक्रम का भी टॉपर रहा है। सुमित की माता रोशनी भद्री आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा पिता सुभाष बद्री स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। सुमित ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों के साथ ही अपने माता-पिता और स्वयंसेवी संस्था AITYS को दिया है। छात्र सुमित भद्री ने इस संस्था की संचालक मधु चौधरी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। भविष्य में चिकित्सक बनकर जनसेवा करने की इच्छा व्यक्त करते हुए सुमित ने बताया कि उसने अपनी तैयारी विद्यालय के शिक्षकों के निर्देश के अनुसार की और विद्यालय में शिक्षण के साथ ही उसने मोबाइल पर यूट्यूब की भी मदद ली है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।