PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बतौर रात्रि चौकीदार मनोज कुमार निवासी छजलैट कूंचावली गांव मुरादाबाद निवासी शिक्षा विभाग में करीब 15 वर्षों से कार्यरत हैं। रात के समय उन्हें शिक्षा विभाग परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी होती है। मामले की जांच करने वाले एएसआईअनंत राणा ने स्वजनों के हवाले से बताया कि सोमवार रात मनोज का 18 वर्षीय बेटा विनय कुमार पिता की जगह रात्रि ड्यूटी करने शिक्षा भवन पहुंचा था। विनय हाईस्कूल में पढ़ता था। मंगलवार सुबह पिता को अपना बेटा सीईओ कार्यालय परिसर में पंखे से फंदा लगाकर लटका मिला। एएसआइ अनंत राणा ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक के पिता मनोज कुमार से पूछताछ की। पिता व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरा गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया।
एएसआइ राणा ने बताया कि उनके पहुंचने तक शव नीचे उतार दिया गया था। दरवाजे के पर्दे से फंदा बनाने की बात कही गई। पिता मनोज कुमार शव लेकर मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए। मनोज ने सुसाइड से संबंधित कोई नोट भी घटनास्थल पर नहीं छोड़ा है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।