गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी के पूर्व छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी ने सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के बावजूद स्नातक व परास्नातक स्तर पर खाली रहने वाली सीटों पर प्रवेश में स्थानीय छात्रों को वरियता दिए जाने की मांग की है। नेगी ने कहा उत्तराखंड का पर्वतीय क्षेत्र विषम भौगोलिक परिस्थितियों का क्षेत्र है, यहां सीयूईटी को लेकर जागरूकता का अभाव है। जिसके चलते छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते वे प्रवेश से वंचित रह जाते हैं।
शनिवार को बीजीआर परिसर के पूर्व छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री व एनटीए को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में विषम भौगोलिक परिस्थितियां व जागरुकता के अभाव में सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में छात्र-छात्राएं प्रतिभाग नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते केंद्रीय विवि में स्नात्तक व परास्नात्तक स्तर पर बड़े स्तर पर सीटें खाली रह जाती हैं। कहा खाली सीटों में प्रवेश के लिए स्थानीय छात्रों को वरियता दी जाए। पूर्व छात्रसंघ सचिव गोपाल ने एनटीए से पहाड़ की परिस्थितियों के अनुरुप छात्रों को परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाने की मांग की है। आगे पढ़ने के लिए यहां टच करें
 |
For Sale |
Toshiba E-Studio 163 Copier Machine Available for immediate sale. Photo copier machine is working in very good and excellent condition. All the parts are original in it. All functions are working well. Only genuine buyer can contact
here.
Comment here
ReplyDelete