Teacher Transfer: विद्यालयों के सुगम-दुर्गम कोटीकरण को लेकर पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश
पौड़ी जिले के स्कूलों के कोटिकरण संशोधन प्रस्ताव देने में कथित लापरवाही पौड़ी के मुख्य शिक्षाधिकारी को भारी पड़ गया। जब इन संशोधन प्रस्तावों की जांच तहसीलों से की गई तो इनमें सीईओ की रिपोर्ट भिन्न पाई गई। जिस पर पौड़ी के डीएम डॉ. आशीष चौहान ने सीईओ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भेजी है।
सीईओ ने बीती 29 अप्रैल को कोटिकरण संशोधन प्रस्ताव की रिपोर्ट डीएम को सौंपी थी। जिस पर संबंधित एसडीएम को भी इन प्रस्तावों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। लैंसडौन में जिन 8 स्कूलों को सीईओ की रिपोर्ट में दुर्गम में दिखाया गया वहीं स्कूल मानकों के तहत सुगम श्रेणी में पाए गए। इसी तरह से जिले की अन्य तहसीलों से भी रिपोर्ट मिली। जिसमें भिन्नता पाई गई। डीएम ने कार्रवाई की पुष्टि करते पत्र भेजे जाने की बात कही है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।