Tehri Garhwal: टिहरी के रविंद्र को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी का माहोल, विषम परिस्थितियां भी नही रोक पाई कदम।
सामान्य परिवार और साधारण कृषक के बेटे की इस उपलब्धि से लोग खासे उत्साहित हैं। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य (बंस्यूल) जयवीर सिंह रावत ने बताया कि बचपन में ही रविंद्र की मां की मृत्यु हो गई थी। रविंद्र को उसके दादा त्रेपन सिंह व दादी इलमा देवी ने पालन पोषण किया है। बीते वर्ष दादी की भी लंबी बीमार के बाद मौत हो गई। रविंद्र ने तमाम परेशानी झेलने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी। रविंद्र का चयन नेपाल में होने वाले अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए भी हुआ। लगातार खेलों में सक्रियता के चलते रविंद्र को यह उपलब्धि मिली है। दादा त्रेपन सिंह, पिता भीम सिंह राणा, अध्यापक सोबेंद्र सिंह रावत, ग्राम प्रधान रेशमा राणा, क्षेपंस गोपाल चमोली, मामा सुंदर सिंह, चैन सिंह, तेग सिंह, चंदन सिंह, विजय सिंह रावत, पूर्व प्रधान हुकुम दास, बचन दास, रामकृष्ण नौटियाल आदि ने रविंद्र को इस उपलब्धि के बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।
For Sale |
हार्दिक शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाईयां रविन्द्र जी 💐💐💐💐💐💐🎉🎉🎉🎉🎉 हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
ReplyDeleteप्रिय रवीन्द्र आपको राष्ट्रीय स्तर पर विजयी होने की बहुत - बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। (एकअध्यापक)
ReplyDelete