PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

![]() |
कल्पना पांडे |
कल्पना की इस उपलब्धि से पूरी बागेश्वर सहित कत्यूर घाटी में खुशी की लहर है। गरुड़ की ग्राम पंचायत दर्शानी के खडेरिया गांव निवासी कल्पना ने आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कल्पना तीन बहनों में सबसे छोटी है। कल्पना के पिता रमेश चंद्र पांडे गरुड़ बाजार में दुकान चलाते हैं, जबकि माता मंजू पांडे सीएचसी बैजनाथ में एएनएम है।
बचपन से ही प्रतिभाशाली रही कल्पना ने कक्षा 10 तक की शिक्षा सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल से प्राप्त की। उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली चली गई। कल्पना की इस उपलब्धि से जहां पूरे गांव में खुशी की लहर है वही पूरी कत्यूर घाटी में कल्पना की इस उपलब्धि पर लोग काफी उत्साहित हैं। कल्पना ने यह साबित कर दिया कि कठोर परिश्रम और लगन से किसी भी असंभव मुकाम को हासिल किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।