Uttrakhand board result 2025: उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाफल इस लिंक पर देखे

10वीं का 89.58 प्रतिशत और इंटर का परीक्षा परिणाम 87.38 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। बुधवार को रानीपुर झाल के पास स्थित परिषद के कार्यालय में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत की ओर से ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी किया गया।
उन्होंने सफल छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कहा कि वह संस्कृत शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया, जिससे संस्कृत उत्तराखंड का नाम देश-विदेश में पहचाना जाए। परिषद के सचिव डाॅ. वाजश्रवा आर्य ने बताया कि परिषद की ओर से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा आठ अप्रैल से 21 अप्रैल तक प्रदेश के 25 केेंद्रों में हुई थी।
Naveen Singh gorkha
ReplyDelete