Uttarakhand: तीन लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, सीएम धामी ने दी महंगाई भत्ते की सौगात, अब 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा महंगाई भत्ता
Uttarakhand Dearness Allowance News: उत्तराखंड के तीन लाख से अधिक राजकीय कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्दी ही चार प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते की सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को इसे स्वीकृति दे दी है। मंगलवार को यानी कल वित्त विभाग इस संबंध में शासनादेश जारी कर सकता है।
राज्य कर्मचारी व पेंशनर काफी समय से चार प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने की मांग कर रहे थे। सोमवार को सीएम धामी ने इसे स्वीकृत कर दिया है। इसका शासनादेश जारी होने के बाद राज्य में महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।