Featured post
Azim Premji Foundation: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्यस्तरीय समर कैंप हरिद्वार में हुआ संपन्न,
- Get link
- X
- Other Apps
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्यस्तरीय Summer Camp के दौरान विभिन्न विषयों पर आयोजित कार्यशाला में विषयवार शिक्षण प्रतिफलों के लक्ष्य को प्राप्त करने पर चर्चा पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के समापन के दौरान प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम में टिहरी गढ़वाल जिले से सरोज बाला सेमवाल, कंचन बाला उनियाल, सरोजनी रावत, तेजोमही बधानी, नीरलता, मीनाक्षी, रजनी गोस्वामी, पद्मलता सेमवाल, पिंकी कर्णवाल, ह्र्दयराम अंथवाल, हेमंत चौकियाल, उमादत्त नौटियाल, रजनी गोसाई, रजनी सजवाण, अरूणा, रुद्रप्रयाग से विनीता बिष्ट,दिगंबर राणा, जगदीश रावत,सिद्धार्ध बधानी, उर्मिला, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संदर्भ दाताओं विजय नौटियाल, जगमोहन चोपता, प्रमोद पैन्यूली, अवनीश,अभिषेक,आजम, मयंक ,प्रतिभा, गोकुल फुलेरा, गणेश बलोदी , रजनीश बहुगुणा ,कल्पना, दीपक रावत, लता,उर्मि सहित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के 50 से अधिक सहयोगी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।