Tehri News: टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय की पहल पर केंद्रीय रेल मंत्री ने दिए मलेथा-मरोड़ा-तिवाड़गांव रेलवे लिंक के रूट सर्वेक्षण के निर्देश

Report by- Sushil Dobhal MLA Tehri, Kishor Upadhyay टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय के आग्रह पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड और रेल विकास निगम को ऋषिकेश करणप्रयाग रेलवे लाइन पर मलेथा से मरोड़ा-तिवाड़गांव तक रेलवे लाइन विकसित करने के लिए रूट सर्वेक्षण के निर्देश दिए हैं। विधायक किशोर उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा है कि इस प्रस्तावित लिंक से यात्री बिना ऋषिकेश या डोईवाला लौटे गंगोत्री से सीधे केदारनाथ और बद्रीनाथ तक रेल यात्रा कर सकेंगे। टिहरी विधायक उपाध्याय ने बताया कि 27 मार्च को उन्होंने इस प्रस्ताव को लेकर दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र सौंपा था, जिस पर तत्परता दिखाते हुए 29 मार्च को रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड और रेल विकास निगम को रूट सर्वेक्षण के निर्देश दिए हैं। इसके लिए विधायक किशोर उपाध्याय ने रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वीर माधो भंडारी की जन्मस्थली मलेथा से मरोड़ा (पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का गांव) तक लगभग 40 किमी लंबी इस रेल लाइन पर 1,000 से 2,000 करोड़ रुपये का व्यय सं...
हिमवंत में विज्ञापनों हेतु यहां कमेंट करें।
ReplyDelete