Tehri News: यहां 23 टन लिक्विड तारकोल भरे टैंकर के ऑलवेदर रोड पर हुए ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, वरना सड़क पर बिखर जाता गर्म तारकोल का सैलाब
Himwant news: ऋषिकेश चंबा ऑलवेदर रोड पर ताछला बैंड पर करीब 23 टन लिक्विड कोलतार से लोड टैंकर ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ड्राइवर ने ब्रेक फेल होने की आभास होने के बाद अपनी जान की परवाह किए बिना तेज ढलान वाले बैंड के किनारे मिट्टी के टीले पर टैंकर को पलटा दिया। जिससे जहां एक बड़ी दुर्घटना टल गई वहीं सड़क पर यातायात भी प्रभावित नहीं हुआ।
घायल चालक बलवीर से और पंकज सिसोदिया |
दुर्घटनाग्रस्त हुए टैंकर में करीब 23 टन गर्म और लिक्विड तारकोल भरा हुआ था। यदि टैंकर सड़क पर या अन्य वाहनों के साथ टकरा जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। चालक बलवीर सिंह के साथ टैंकर में उसके सहयोगी दूसरे चालक पंकज सिसोदिया ने घायल होने के बावजूद भी ट्रक पलटने के तुरंत बाद तारकोल को सड़क पर फैलने से रोकने के लिए कुछ ही देर में करीब 15 मीटर नाली बनाकर उसको खाई की तरफ पास कर दिया। बरना थोड़ी देर में तारकोल ढलान युक्तसड़क पर फैल जाता और इससे ऑल वेदर रोड पर वाहनों का आवागमन जोखिम में पड़ जाता। ताछला में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। तीव्र मोड़ और ढालदार सड़क होने के कारण यह दुर्घटना संभावित क्षेत्र है। जिस स्थान पर टैंकर पलटा है उससे करीब दो मीटर आगे करीब 1000 मीटर गहरी खाई है। दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को देखने वाले राहगीर चालक के अनुभव और सूझबूझ की सराहना कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।