PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

देवांश की माता श्रीमती शैला नौटियाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय रानीहाट (टिहरी गढ़वाल) में शिक्षिका हैं, एवं पिता दीपक नौटियाल श्रीनगर के प्रसिद्ध व्यवसाई हैं। गत वर्ष भी श्रीनगर के देवांश एवं आर्यन कंडारी ने World Cup Power Lifting पावर लिफ्टिंग स्वर्ण पदक जीते थे। देवांश लगातार तीन बार सब जूनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीत चुका है। देवांश इससे पूर्व भी अन्य कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुका है। देवांश की इस सफलता अनेक लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए देवांश को शुभकामनाएं दी है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।