School Education: मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी चित्रानंद काला ने जल संरक्षण के लिए 50 से अधिक गड्ढे तैयार कर दिया जल, जंगल और जमीन के संरक्षण का संदेश
Himwant Educational News: उत्तरकाशी जिले में जल, जमीन और जंगल के संरक्षण के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्रानंद काला जी ने अपनी टीम के साथ डुण्डा गांव के नवाड़ू नामक जंगल में जल संरक्षण के लिए 50 से अधिक गड्ढे बनाएं। इस दौरान उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी डुण्डा हर्षा रावत, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा सुरेंद्र दत्त उनियाल, गीतांजलि जोशी सहित कई शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डंडा की प्रवक्ता गणित गीतांजलि जोशी ने हिमवांत वेब पत्रिका के साथ यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि उत्तरकाशी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्र आनंद काला ने अपने विभाग की टीम के साथ डंडा से लगे जंगल में 50 से अधिक गड्ढे जल संरक्षण के उद्देश्य से तैयार किए हैं। इस दौरान उनके साथ अनेक विभागीय कर्मचारी और शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही ग्राम पंचायत डुण्डा के समस्त प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत विजयपाल के साथ गांव की सभी महिलाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही। मनरेगा सहायक एवं अन्य कर्मचारियों का भी सहयोग इस कार्य में लिया गया है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।