Himwant Educational News: एकलव्य आदर्श विद्यालय प्रवेश परीक्षा में विकासखंड कालसी के छात्रों ने लहराया परचम
देहरादून जिले में आवासीय विद्यालय कालसी एवम मेहरावना चकराता के कक्षा 6 में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षा में विकासखंड कालसी के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों से 21 छात्रों का चयन हुआ है। जनजातीय कल्याण विभाग एवम एकलव्य विद्यालय संगठन समिति द्वारा संचालित इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक निशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। बड़ी संख्या में छात्रों की चयन से विकासखंड कालसी के अन्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल है।
खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद |
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोठा एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय गड़ेथा के कक्षा 5 में अध्ययनरत शत-प्रतिशत छात्रों का चयन हुआ है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोठा में कार्यरत अध्यापकों में तृप्ति देवरानी एवं बलराम शर्मा एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय गड़ेथा में कार्यरत अध्यापकों गीता गुरुंग एवं महावीर चौहान द्वारा छात्रों के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की है।
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विकास खंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद द्वारा 12 सदस्सीय टीम का गठन किया गया था जिसमें एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की तैयारी हेतु ऊषा कंडारी सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय ललऊ, पुनीत शर्मा सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहारना द्वारा 8 अभ्यास प्रश्न पत्रों का निर्माण कर कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्रों की तैयारी कराई गई जिसके कारण बेहतर परिणाम प्राप्त हुए। ब्लॉक प्रतियोगिता परीक्षा समन्वयक प्रवेश ढौंडियाल एवं खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद द्वारा चयनित छात्रों एवं उनके शिक्षकों को बेहतर परिणाम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।