देहरादून जिले में आवासीय विद्यालय कालसी एवम मेहरावना चकराता के कक्षा 6 में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षा में विकासखंड कालसी के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों से 21 छात्रों का चयन हुआ है। जनजातीय कल्याण विभाग एवम एकलव्य विद्यालय संगठन समिति द्वारा संचालित इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक निशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। बड़ी संख्या में छात्रों की चयन से विकासखंड कालसी के अन्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल है।
 |
खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद |
मई में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में विकासखंड कालसी से 138 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया था। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कालसी हेतु 3 छात्रों का चयन हुआ है, जिसमें अंश सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय नागथात, कुमारी कीर्ति राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैंज, आदित्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाछा का चयन हुआ।। जबकि एकलव्य आदर्श विद्यालय मेहरावना चकराता हेतु 18 छात्रों का चयन राजकीय प्राथमिक विद्यालयों से हुआ है जिसमे सृष्टि चौहान राजकीय प्राथमिक विद्यालय ललऊ, उत्कृष्ट राजकीय प्राथमिक विद्यालय नागथात नीतीश कुमार राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिपुर ,सोनम जोशी राजकीय प्राथमिक विद्यालय नागथात कनिका, विवेक तोमर,नव्या, नक्श तोमर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोठा, अश्विन, दिव्यांश राजकीय प्राथमिक विद्यालय गड़ेथा,लक्ष्य चौहान राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैत्री, गौरव चौहान राजकीय प्राथमिक विद्यालय मथेउ , आराधना चौहान राजकीय प्राथमिक विद्यालय उबरेऊ , सूरज तोमर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिजऊ, पूनम राणा राजकीय प्राथमिक विद्यालय व्यास लहरी, अनुशी शर्मा राजकीय प्राथमिक विद्यालय खराया, सुहानी तोमर राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंदेऊ ,कुलदीप जोशी राजकीय प्राथमिक विद्यालय टिपाऊ से चयनित हुए हैं।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोठा एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय गड़ेथा के कक्षा 5 में अध्ययनरत शत-प्रतिशत छात्रों का चयन हुआ है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोठा में कार्यरत अध्यापकों में तृप्ति देवरानी एवं बलराम शर्मा एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय गड़ेथा में कार्यरत अध्यापकों गीता गुरुंग एवं महावीर चौहान द्वारा छात्रों के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की है।
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विकास खंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद द्वारा 12 सदस्सीय टीम का गठन किया गया था जिसमें एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की तैयारी हेतु ऊषा कंडारी सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय ललऊ, पुनीत शर्मा सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहारना द्वारा 8 अभ्यास प्रश्न पत्रों का निर्माण कर कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्रों की तैयारी कराई गई जिसके कारण बेहतर परिणाम प्राप्त हुए। ब्लॉक प्रतियोगिता परीक्षा समन्वयक प्रवेश ढौंडियाल एवं खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद द्वारा चयनित छात्रों एवं उनके शिक्षकों को बेहतर परिणाम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।