Himwant Educational News: फिर से भारत बनेगा विश्वगुरु, उत्तराखंड के शिक्षकों ने बदायूं में लिया यह संकल्प
जन-दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन बदायूं (उ.प्र.) द्वारा संतपाल सिंह राठौर की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर की एक शैक्षिक संगोष्ठी बदायूं (उ.प्र.) में आयोजित की गई, जिसमें उत्तराखंड सहित समस्त देशभर से करीब आमंत्रित 90 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर शिक्षकों भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष रामबहादुर पांडेय (शिक्षाविद्) मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र कश्यप(सांसद) विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक युवा कल्याण विभाग डॉ. दिनेश यादव, पूर्व कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह आदि द्वारा दीपक प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में उत्तराखंड के शिक्षकों ने गढ़वाली वंदना और समूह गान प्रस्तुत किया और आयोजक मंडल को शाल एवं उत्तराखंडी टोपी भेंट की गई।कार्यक्रम में उत्तराखंड से नंदी बहुगुणा, आचार्य संतोष व्यास, तेज़ोमही बधानी, सरोज बाला सेमवाल, बिशंबरी भट्ट, मीना तिवारी, सरोजनी रावत, राजीव थपलियाल, रविन्द्र कुमार, जसपाल रावत, विनोद रावत, कमलेश बलूनी आदि ने प्रतिभाग किया। इस दौरान शिक्षकों ने भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया और कहा कि इसके लिए वे प्रत्येक विद्यालय को संस्कारशाला बनाएंगे। कार्यक्रम के आयोजक हरी प्रताप सिंह राठौर ने समस्त शिक्षकों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।