School Education: शिक्षकों के लंबे अवकाश पर जाने से अब बाधित नहीं होगी पढ़ाई, प्रधानाचार्य कर सकेंगे पार्ट टाइम टीचर नियुक्त
डॉ. धन सिंह रावत शिक्षा मंत्री उत्तराखंड |
उन्होंने कहा कि अशासकीय विद्यालयों में सरकार जल्द शिक्षकों की नियुक्ति के रास्ते खोलने जा रही है। बारहवीं तक के बच्चों को मुफ्त किताबों की व्यवस्था तेजी से हो रही है। उन्होंने स्कूल प्रांगण में पौधरोपण कर हरेला का शुभारंभ किया। इसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्य प्रतिभा पाठक ने शिक्षा मंत्री, विधायक उमेश शर्मा काऊ को पौधे भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने छात्र यश गुप्ता को स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीमा जौनसारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा, वंदना गर्बयाल निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, डीईओ बेसिक राजेंद्र रावत, चंद्र मोहन सिंह दयाल प्रबंधक प्रतिनिधि श्री गुरु राम राय दरबार साहिब भी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।