Uttarakhand Disaster: उत्तराखंड के सभी सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगी चार दिन की छुट्टी, शिक्षक और गैरशिक्षक कर्मचारियों के लिए भी रहेगा अवकाश, शासन ने जारी किया यह आदेश।
Himwant Educational News: उत्तराखंड में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र अगले 4 दिनों तक बंद रहेंगे। भारी वर्षा के कारण आपदा की संभावना को ध्यान में रखते हुए शासन ने 14 और 15 जुलाई को राज्य के अंतर्गत समस्त विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने की आदेश जारी किए हैं। 16 जुलाई को रविवार का अवकाश रहेगा जबकि 17 जुलाई को हरेला पर्व का अवकाश रहेगा।
राज्य में सोमवार तक कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों पर छुट्टी रहेगी। लगातार चार दिन बंद रहने के बाद स्कूल 18 तारीख को खुलेंगे। इन दिनों लगातार हो रही भारी बारिश से अनेक प्रकार की आपदाओं को ध्यान में रखते हुए शासन ने 14 और 15 जुलाई को राज्य के अंतर्गत संचालित कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए हैं। खास बात यह है कि शासन ने इस बार जारी निर्देशों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों और कर्मचारी के लिए भी अवकाश घोषित किया है। हाल ही में अल्मोड़ा जिले में खराब मौसम की चलते विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद रहने के बावजूद शिक्षकों को विद्यालय में बने रहने के आदेश के चलते एक शिक्षक की आपदा में जान चली गई थी। जानकारी के मुताबिक शासन ने इस प्रकरण का संज्ञान लेकर इस बार शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए भी अवकाश घोषित किया है।
उत्तराखण्ड शासन के आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास अनुभाग-2 द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भू-स्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क मार्ग बंद आदि घटनाएं घटित हो रही हैं, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुये उक्त प्रकार की सम्भावित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन के दृष्टिकोण से दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों कक्षा 1 से 12 तक (निजी एवं सरकारी) एवं आँगनवाडी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों / कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है। अतः उक्त निर्णय के कम में आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की (धारा 22(1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये दिनांक 14 एवं 15 जुलाई, 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ) तथा आंगनबाडी केन्द्रों के लिये अवकाश घोषित किया जाता है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।