Uttarakhand education: सरकारी स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त 2364 पदों पर शीघ्र होगी नियुक्ति, आउटसोर्स के आधार होगी भर्ती
Himwant Educational News: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वर्षों से रिक्त 2364 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया। कैबिनेट ने इन पदों को आउटसोर्स के आधार पर भरने को हरी झंडी दे दी है। इससे पहले कैबिनेट बीआरपी-सीआरपी के 955 पदों को भी आउटसोर्स से भरने की छूट शिक्षा विभाग को दे चुका है।
चतुर्थ श्रेणी के पदों को कुछ वर्ष पहले डेड कैडर घोषित कर दिया गया था। शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी के 4331 पद भी डेड कैडर की वजह से समाप्त हो गए थे। लेकिन इन पदों पर कर्मचारी न होने से समस्याएं आ रही थी। सचिव- सीएम शैलेश बगोली के अनुसार शिक्षा विभाग को 2364 पदों को आउटसोर्स से भरने की अनुमति दे दी है।
यह भी पढ़ें
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।