Jio Embibe: सभी सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्र-छात्राएं Jio Embibe पर ऐसे करें online registration

Jio Embibe से संबंधित अधिक जानकारी और सुझाव के लिए यहां कमेंट करें।
 उत्तराखंड के सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों के छात्र भी अब रिलायंस के AI-आधारित एडटेक स्टार्टअप Jio Embibe के माध्यम से गणित और विज्ञान विषयों के साथ ही तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की रोचक ढंग से तैयारी कर सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड की सभी सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों मी कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं शिक्षक और विद्यालय प्रमुख Jio Embibe संस्था के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म Embibe पर एक साथ जुड़ेंगे। इसके लिए राज्य के सभी जिलों में स्कूल प्रमुखों और और शिक्षकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।
   उत्तराखंड सरकार ने छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित अनुकूली शिक्षा के लिए शिक्षा-तकनीक प्लेटफॉर्म Jio Embibe  के साथ 4 मई 2023 एक समझौते ज्ञापन MOU पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत उत्तराखंड की सभी सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों की कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्र-छात्राओं को Jio Embibe के माध्यम से गणित और विज्ञान विषयों के साथ ही तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की रोचक ढंग से तैयारी करवाई जाएगी। इसके लिए इन विभिन्न चरणों में संस्था प्रमुखों शिक्षकों और छात्र-छात्राओं का Embibe पर रजिस्ट्रेशन होगा। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड के सभी विकास करो में सभी विद्यालयों की प्रधानाचार्य शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को इस योजना से जोड़ने के लिए प्रत्येक विकासखंड में मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए हैं। 
 
Sushil Dobhal, Lecturer AUGIC Jakhnidhar 
राज्य के शिक्षकों और शिक्षार्थियों के लिए समर्पित वेब पत्रिका हिमवंत के माध्यम से Embibe पर रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया यहां विभिन्न चरणों में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए यहां प्रस्तुत की जा रही है। आशा है मेरा यह प्रयास अनेक शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी साबित होगा।

Embibe पर registration के दौरान ध्यान रखने वाली बातें
  • Embibe पर प्रधानाचार्य को Sign in करना है। इस प्रक्रिया के बाद विद्यालय का Dashboard तैयार हो जाएगा। 
  • सभी ऐसे सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को Embibe पर अपना registration करना होगा। 
  • ध्यान रहे कि शिक्षकों को Sign in नहीं करना है, उन्हें केवल रजिस्ट्रेशन करना है।
  • उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों से गणित और विज्ञान विषय के शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन होना है जबकि उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से physics, chemistry, mathematics and biology शिक्षकों का registration होना है।
  • प्रधानाध्यापक अथवा प्रधानाचार्य अपनी संस्थाओं में इन शिक्षकों और शिक्षार्थियों के Embibe पर अपना registration करवाने के लिए उत्तरदाई होंगे।
  • उत्तराखंड के प्रत्येक विकासखंडों में विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा इस योजना से सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को जोड़ने  लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए हैं। आवश्यकता अनुसार मास्टर ट्रेनर से सहयोग लिया जा सकता है।
1st step 
Embibe पर स्कूल प्रमुख ऐसे करें Sign in 
  • आपके डेस्कटॉप लैपटॉप या स्मार्टफोन के किसी भी ब्राउज़र पर Embibe Sign up की प्रक्रिया संपन्न की जा सकती है।
  • प्रधानाचार्य, प्रभारी प्रधानाचार्य अथवा स्कूल हेड Embibe पर  Sign in करने के लिए यहां टच करें। Embibe Sign in
  • अब आपकी स्क्रीन पर नीचे दी गई फोटो जैसा इंटरफेस दिखेगा। यहां आपको teacher sign in पर क्लिक करना है।

  •  यहां आप अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करते हुए Sign in की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ध्यान रही आरंभ में default password Embibe@1234 होगा जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार change भी कर सकते हैं।
  • Sign in की प्रक्रिया के बाद नीचे दी गई तस्वीर जैसा इंटरफेस आपकी स्क्रीन पर होगा। यहां आवश्यक सूचनाओं दर्ज कर आप अपनी स्कूल का dashboard तैयार करें।

  • इसके साथ ही AI platform Embibe पर आपके स्कूल का अकाउंट तैयार हो चुका है। 
  • अब आपके विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों का Embibe पर रजिस्ट्रेशन होना है। जिसे आप School dashboard  पर देख सकते हैं।
Embibe School Census App पर दर्ज करें सूचनाएं
Jio Embibe पर विद्यालय प्रमुखों का खाता तैयार होने के बाद सभी प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक स्कूल हेड को गूगल प्ले स्टोर से Embibe School Census App डाउनलोड कर अपनी स्मार्टफोन पर इंस्टॉल करना होगा। इस ऐप का उपयोग करके स्कूलों मेंआईसीटी इन्फ्रा और इंटरनेट की उपलब्धता को समझनेके लिए मांगी गई आवश्यक सूचनाएं दर्ज करनी होंगी।
 2nd step
Embibe पर Teachers ऐसे करें Registration 
  • आपके डेस्कटॉप लैपटॉप या स्मार्टफोन के किसी भी ब्राउज़र पर Embibe Teachers Registration की प्रक्रिया संपन्न की जा सकती है।
  • ध्यान रहे आपको Registration पर क्लिक करना है, Sign in पर नही।
  • आगे आगे UDISE दर्ज करने के बाद आप मांगी गई सूचनाओं दर्ज करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • Teachers Registration प्रक्रिया पूरी होने के बाद School dashboard पर आपका विवरण स्वत ही दिखने लगेगा।
  • Teachers Registration प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है।
3rd step
तीसरे चरण में Embibe पर कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों को registered किया जाना है छात्रों की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लगभग उसी प्रकार है जिस प्रकार शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न की गई है।
क्या है Jio Embibe ?
 Jio Embibe जिओ एंबाइब क्लासेस एक एप्लीकेशन बेस प्रोग्राम है। इसमें बच्चों, स्कूल और अभिभावकों को एक-एक एप्लीकेशन मिलती है। इससे तीनों एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं और आपस में एक दूसरे को ट्रैक कर सकते हैं। अभिभावक अपने बच्चे की पढ़ाई को लगातार ऐप के माध्यम से मॉनिटर कर सकते हैं। इसके अलावा बच्चे अलग-अलग प्लेटफार्म से गणित और विज्ञान विषयों के साथ ही NEET, SSC, NDA, AIEEE आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं।

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

यह भी पढ़ें -

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।

SCERT Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा 'ज्ञानांकुरण' के लॉन्च के साथ ही उत्तराखण्ड बना स्कूली बच्चों के लिए दीक्षा पोर्टल पर ई-कोर्सेज उपलव्ध करवाने वाला पहला राज्य।

Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023

परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।

चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यहां पीठासीन अधिकारी ने जमकर किया हंगामा, प्रशिक्षण स्थल पर मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किया काबू।

SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के तहत एससीईआरटी ने जनवरी 2023 के कोर्स लिंक किये जारी, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए DIKSHA portal पर उपलब्ध हैं यह उपयोगी कोर्स

Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 30 नवम्बर तक कर लें रजिस्ट्रेशन, 8 जनवरी को संपन्न होगी परीक्षा