Uttarakhand Weather: टिहरी में यहां उफनते गदेरे में बही स्कूल जा रही छात्रा, ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बचाई छात्रा की जिंदगी
Himwant Educational News: भिलंगना ब्लॉक के बासर पट्टी के ग्राम पंचायत कर्ण गांव के छातियारा तोक में शनिवार सुबह स्कूल जाते समय 10 वीं की छात्रा उफनते गदेरे में बह गई। 15 वर्षीय काशिश पुत्री मनोज लाल सुबह तैयार होकर शहीद विनोदपाल सिंह इंटर कॉलेज कैपास के लिए निकली थी और गांव के पास ही छुवानी तोक में उफनते हुए गदेरे को पार करते समय तेज बहाव की चपेट में आकर बह गई।
दूसरी ओर से गुजर रहे ग्रामीण भरत लाल की नजर जब छात्रा पर पड़ी तो वह जान जोखिम में डालकर गांव वालों को मदद के लिए चिल्लते हुए छात्रा को बचाने के लिए दौड़ पड़े। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन भी मदद के लिए पहुंचे। गांववालों ने उफनते गदेरे से बच्ची को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेस्वर अस्पताल लाया गया। जहां छात्रा का उपचार किया जा रहा है।
कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
ग्रामीणों ने बताया कि छातीयारा खवाड़ा मोटरमार्ग पर छुवानी नामे तोक में भारी बरसात की वजह से यह गदेरा इन दिनों उफान पर रहता है। लोनिवि विभाग को कई बार पुलिया निर्माण को लेकर अवगत कराया गया लेकिन विभाग इसपर कभी ध्यान नहीं दिया। वहीं मनरेगा से उक्त जगह पर पुलिया निर्माण को लेकर स्टीटमेट बनाया गया, लेकिन मानको में नहीं आने पर पुलिया स्वीकृत नहीं हो पाई। इस घटना के बाद से स्कूली बच्चे डरे हुए हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।