Uttarkashi: टिहरी बांध की झील में डूबा 17 वर्षीय छात्र, खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ की टीम, संस्कृत महाविद्यालय उतरकाशी से इंटर की परीक्षा पास करने के बाद कर रहा था आगे की पढ़ाई की तैयारी
Himwant Educational News: उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार देर शाम एक 17 साल का किशोर टिहरी बांध की झील में डूब गया। धरासू व कंडीसौड़ पुलिस और एसडीआरएफ किशोर की खोजबीन में जुटी रहीं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। छात्र ने हाल ही में संस्कृत महाविद्यालय उतरकाशी से इंटर की परीक्षा पास की थी और वह आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, गौरव(17) पुत्र नरेश नौटियाल शाम करीब छह बजे नगुण के पास अपनी मां के साथ गाय चुगाने गया था। तभी वह अचानक झील में डूब गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने झील में गौरव की खोज की, लेकिन उसका पता नहीं लगा। थानाध्यक्ष धरासू केके लूंठी ने बताया कि अंधेरा होने के कारण खोजबीन बंद कर दी गई है। सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा। हाल ही में गौरव ने संस्कृत महाविद्यालय उतरकाशी से इंटर की परीक्षा पास की थी और वह इन दिनों आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।