Uttrakhand Polytechnic : प्रदेश के 145 सरकारी व निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सीटों के आवंटन के साथ दाखिले हुए आरंभ, दूसरे चरण की काउंसलिंग 25 जुलाई से होगी शुरू
Himwant Educational News: उत्तराखंड के 145 सरकारी व निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रम के दाखिले के पहले चरण की काउंसिलिंग में सोमवार को सीटों का आवंटन कर दिया गया। आवंटित सीटों पर मंगलवार से दाखिले शुरू हो चुके हैं। पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा की करीब 15 हजार सीटों पर दाखिले के लिए काउंसिलिंग का पहला चरण 11 जुलाई से शुरू हुआ था। दूसरे चरण की काउंसलिंग 25 जुलाई से आरंभ होगी। खास बात यह रही कि इस बार काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में संपन्न हुई है जिससे बरसात के सीजन में आवेदकों को आवागमन की झंझट में नहीं पड़ना पड़ा।
सरकारी कॉलेज के प्रति दिखा छात्रों का रुझान
14 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण व विकल्प भरने का मौका दिया गया। इसके बाद सोमवार को उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पहले चरण की काउंसिलिंग का सीट आवंटन कर दिया है। विकल्प भरने वाले छात्र परिषद की वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। इसी आधार पर संबंधित पॉलिटेक्निक संस्थान में दाखिला मिलेगा। पहले चरण की काउंसलिंग के बाद दाखिलों के लिए अधिकतर छात्रों ने सरकारी कॉलेज में दाखिले के लिए सूची दिखाई है।
दूसरे चरण की काउंसलिंग 25 जुलाई से
पहले चरण की आवंटित सीटों पर 18 जुलाई से 21 जुलाई के बीच दाखिला ले सकते हैं। इसके बाद बची हुईं सीटों पर दाखिले के लिए 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच पंजीकरण व विकल्प भरे जाएंगे। 31 जुलाई को सीट आवंटन होगा। आवंटित सीटों पर एक अगस्त से चार अगस्त के बीच दाखिले किए जाएंगे। ऑनलाइन काउंसिलिंग का कोई शुल्क नहीं होगा।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।