Posts

Showing posts from August, 2023

School education Uttarakhand: 36 वर्षों की सराहनीय सेवाओं के बाद उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा चेतन प्रसाद नौटियाल हुए सेवानिवृत, निर्देशक सीमा जौनसारी और अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने की जमकर सराहना

Image
Himwant Educational News: विद्यालयी शिक्षा विभाग में उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद पर कार्यरत अधिकारी चेतन प्रसाद नौटियाल करीब 36 वर्षो की सराहनीय सेवाओं के बाद आज विभाग से सेवानिवृत्त हो गए। निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी और अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें निदेशालय से सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी है।  डायट नई टिहरी में किए अनेक सराहनीय कार्य    जनपद टिहरी गढ़वाल की विकासखंड जौनपुर निवासी चेतन प्रसाद नौटियाल शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहते हुए आज सेवानिवृत हो गए। वर्तमान समय में वह विद्यालयी शिक्षा निदेशालय में बतौर उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद पर कार्यरत थे। अपने सरल स्वभाव और प्रेरणादाई कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले नौटियाल पिछले लंबे समय तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में बतौर प्राचार्य कार्यरत रहे हैं। इस दौरान उन्होंने डाइट टिहरी में न केवल अनेक शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधार किये बल्कि डाइट टिहरी को राज्य के एक आदर्श संस्थान के रूप में पहचान दिलाने ...

Breaking News: टिहरी में वाहन दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत।

Image
टिहरी जिले से वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी के जाखणीधार ब्लॉक के अंतर्गत अंजनीसेन क्षेत्र में लामरीधार-पालकोट मार्ग पर एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया। वाहन में कुल 03 ब्यक्ति सवार थे। जिसमें 02 व्यक्तियों की घटनास्थल पर मौत हो गई है जबकि 01 गंभीर घायल को स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल पहुंचाया गया है।

Monthly Assessment Result Sheet. Class 12-B

Monthly Assessment Result Sheet. Class 12-B Loading…

Breaking news: टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र में आंगन में खेल रहे मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, परिजनों में मचा कोहराम क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल

Image
Breaking news: टिहरी जिले के प्रताप नगर क्षेत्र के अंतर्गत भरपुरिया गांव में आंगन में खेल रहे बच्चे को गुलदार ने निवाला बना लिया। सूचना पर वन विभाग, राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित किए जाने की मांग उठाई है। मासूम के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।    घटना प्रताप नगर के भरपुरिया गांव में रात आठ बजे के करीब हुई। यहां के निवासी सूरज सिंह पंवार का करीब तीन वर्षीय बेटा आरव आंगन में खेल रहा था। अचानक घात लगाए हुआ गुलदार आरव को आंगन से उठाकर करीब 100 मीटर दूर गया। परिजनों एवं ग्रामीणों के हल्ला मचाने पर गुलदार ने बच्चे को छोड़ दिया। जिस पर आनन फानन में ग्रामीण और परिजनों द्वारा बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव लाया गया जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर वन क्षेत्राधिकार एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मासूम के परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है।

School Education Uttarakhand: यहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शिक्षकों में शोक की लहर, परिजनों में मचा कोहराम

Image
Himwant Educational News: रामनगर से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यह रोडवेज परिसर में एक शिक्षक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। मृतक अल्मोड़ा जिले के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाथ थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ​मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।    जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात लोगों ने रामनगर स्थित रोडवेज परिसर में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची। शव की तलाशी लेने पर जेब से एक आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे मृतक की अल्मोड़ा जिले के एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय की शिक्षक के रूप में शिनाख्त हुई। मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार (38) पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी, ग्राम उदयपुरी चोपड़ा पीरूमदारा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अल्मोड़ा जिले के सल्ट मरचूला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय झाड़गांव में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। कोतवाल रामगनर अरूण सैनी ने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बा...

School Education Uttarakhand: राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी का नई टिहरी में हुआ स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित, शिक्षकों की गरिमा के साथ नहीं करेंगे समझौता- अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली

Image
Himwant Educational News: राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी का जनपद टिहरी गढ़वाल के शिक्षकों ने बोराडी स्थित होटल भारत मंगलम में स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश बेन्यूली सहित कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी का जनपद के शिक्षकों सहित टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन किया है।      जनपद टिहरी गढ़वाल की शिक्षकों द्वारा राजकीय शिक्षक संघ प्रांतीय कार्यकारिणी के लिए स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली ने चंबा में विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह और अमर शहीद श्रीदेव सुमन के स्मारकों पर माल्यार्पण किया गया। प्रांतीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार अपने गृह नगर नई टिहरी पहुंचे राम सिंह चौहान के साथ महामंत्री रमेश पैन्यूली सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी का टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय सहित जनपद की शिक्षकों और व्यापार मंडल पदाधि...

उत्तराखंड के राजकीय शिक्षकों के लिए यात्रा अवकाश का आदेश

Image
Himwant Educational News: उत्तराखंड के राजकीय शिक्षकों के लिए यात्रा अवकाश का आदेश

Science fastival: विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शीघ्र आयोजित होगी बाल विज्ञान प्रदर्शनी और विज्ञान नाटक प्रतियोगिता, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टिहरी गढ़वाल ने खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी किए यह निर्देश

Image
Himwant Educational News:  टिहरी गढ़वाल जिले में विज्ञान महोत्सव- 2023  के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता का शीघ्र आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उमा पवार ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कार्यक्रम का विस्तृत विवरण भेजा है।   जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टिहरी गढ़वाल की ओर से सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि एस०सी०ई०आर०टी० उत्तराखण्ड के पत्रांकः पाठ्यक्रम / 4025-33 / एक-11 (4) 2023/2023-24 दिनांक 10 अगस्त 2023 द्वारा विज्ञान महोत्सव-2023 में समाहित राज्य बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता के मुख्य विषय एवं उप विषय से अवगत कराया है, जो निम्नवत है (अ) बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी मुख्य विषय समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उप विषय / क्षेत्र- 1- स्वास्थ्य (Health)  2- पर्यावरण के लिए जीवन शैली (Lifestyle for environment) 3- कृषि (Agriculture )  4- संचार एवं परिवहन (Comunication and Transport 5- सगणात्मक चिंतन (C...

Monthly Assessment Result Sheet. Class 11-A

Monthly Assessment Result Sheet. Class 11-A Loading…

Monthly Assessment Result Sheet. Class 11-B

Monthly Assessment Result Sheet. Class 11-B   Loading…

Monthly Assessment Result Sheet. Class 9th

Monthly Assessment Result Sheet. Class 9th Loading…

Monthly Assessment Result Sheet. Class 8th

Monthly Assessment Result Sheet. Class 8th Loading…

Monthly Assessment Result Sheet. Class 7th

Monthly Assessment Result Sheet. Class 7th Loading…

Monthly Assessment Result Sheet. Class 6th

Monthly Assessment Result Sheet. Class 6th Loading…

Monthly Assessment Result Sheet. Class 10th

Monthly Assessment Result Sheet. Class 10th Loading…

Monthly Assessment Result Sheet. Class 12-A

Monthly Assessment Result Sheet. Class 12-A Loading…

Monthly Assessment Result Sheet. Class 6th- 12 links

 Monthly Assessment Result Sheet. Class 12-B <iframe src="https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScjFB75QHacspEY8Ld5meAalWfDAhM_GWtzIh5AN5h3x3_75g/viewform?embedded=true" width="640" height="1064" frameborder="0" marginheight="0" marginwidth="0">Loading…</iframe> Monthly Assessment Result Sheet. Class 12A <iframe src="https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdEkA1fOMAQM6HHo6eiSGIMUS2FJ3GusVMfSWUcRhJp2Ioysg/viewform?embedded=true" width="640" height="1125" frameborder="0" marginheight="0" marginwidth="0">Loading…</iframe> 11A <iframe src="https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5fghuu8rd5SH13FWb6n3eNYQDTpS6UCntzlnY0GKrXYyprw/viewform?embedded=true" width="640" height="1125" frameborder="0" marginheight="0" marginwidth="0">Loading…</iframe> 11B  <iframe src="htt...

Chandrayaan 3 successfully land on moon: चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत बना विश्व का पहला देश। विश्वगुरु बनने की दिशा में एक और ऐतिहासिक सफलता।

Image
Chandrayaan 3 successfully land on moon: चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत बना विश्व का पहला देश। विश्वगुरु बनने की दिशा में एक और ऐतिहासिक सफलता। जय हिंद।

School Education Portal Uttarakhand: एजुकेशन पोर्टल पर मासिक परीक्षाओं के अंक अपलोड करना बना टेढ़ी खीर, Portal पर घंटों इंतजार के बाद भी नहीं खुल रहा है Monthly Assessment मॉड्यूल

Image
School Education Portal Uttarakhand: Himwant Educational News: विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड के पोर्टल पर मासिक परीक्षाओं के अंक अपलोड करना शिक्षकों के लिए टेडी खीर साबित हो रहा है। पिछले कुछ महीनो से पोर्टल के Monthly Assessment मॉड्यूल पर सभी विद्यालयों द्वारा मई और जुलाई माह में संपन्न हुई मासिक परीक्षाओं के अंकों को अपलोड करने के निर्देश है, लेकिन पोर्टल पर मासिक परीक्षाओं के अंक अपलोड करने में कई कठिनाइयां पैदा हो रही हैं। सुशील डोभाल,   स्कूली शिक्षा में दर्जनों गैर सरकारी संगठनों की अनावश्यक दखल, आखिर स्कूली बच्चों पर और कितने प्रयोग किए जाएंगे? 'हिमवंत' पर पढ़ें यह खास  रिपोर्ट     उत्तराखंड के सभी राजकीय विद्यालयों में विभाग द्वारा मासिक परीक्षाओं के अंकों को विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। मौजूदा शैक्षिक सत्र में माह मई और जुलाई में संपन्न हुई मासिक परीक्षाओं के अंकों को शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। किंतु मासिक परीक्षाओं के अंकों को अपलोड करने में शिक्षकों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। विभागीय पोर्टल पर तकनी...

Uttarakhand Weather: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद टिहरी जिले में सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र 23 अगस्त को भी रहेंगे बंद, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने जारी किए निर्देश

Image
Himwant Educational News: मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जनपद टिहरी गढ़वाल की समस्त विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्देश जारी किए हैं। जनपद के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शासकीय अशासकीय और निजी विद्यालयों सहित आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।     उक्त आशय के निर्देश जारी करते हुए जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने कहा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 22 अगस्त, 2023 की अपराहन 02:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 अगस्त, 2023 को जनपद क्षेत्रान्तर्गत कहीं-कहीं अत्यन्त भारी वर्षा, कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड अलर्ट) होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। उक्त के मध्यनजर एवं वर्तमान में जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत हो रही निरन्तर वर्षा के दृष्टिगत् छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोके जाने के उद्देश्य से ...

Breaking news: चंबा भूस्खलन: राहत और बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किए चार माह के मासूम बच्चे सहित दो महिलाओं के शव, सुमन के परिवार पर पलभर में ही टूट पड़ा मुसीबत का पहाड़

Image
Chamba landslide: उत्तराखंड के टिहरी जिले के चम्बा नगर में हुए भूस्खलन के बाद बचाव और राहत दल ने एक मासूम बच्चे सहित दो महिलाओं के शव बरामद किए हैं। आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे यहां चंबा थाने के पास जहां देखते ही देखते पहाड़ का भारी भरकम मलबा अचानक सड़क पर आ गया, वहीं देखते ही देखते कई बहन मलबे में दब गए थे। अचानक हुई इस घटना से दिनभर अफरातफरी मची रही। हादसे में एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव निकाले गए है।       चंबा नगर में नई टिहरी रोड़ पर पुलिस थाने के पास अचानक  पहाड़ टूट सड़क पर फैल गया। जिसकी चपेट में कई वाहन आ गए।  इस हादसे में कार सवार मासूम बच्चे सहित तीन लोग मलबे में दब गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही युद्ध स्तर पर बचाए और राहत अभियान चलाकर तीनों के शव बरामद किए गए है।     शवों की पहचान मलबे में दबे ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी पत्नी सुमन उम्र लगभग 30, एक बच्चा पुत्र सुमन उम्र लगभग 4 माह तथा सरस्वती देवी बहन सुमन सिंह उम्र 32 के रूप में हुई है जिन्हे पंचनामे भरने के बाद पोस्टमार्टम के लि...

Breaking news: चंबा में हुआ बड़ा हादसा, पुलिस थाने के पास हुआ भारी भूस्खलन, मलबे ढेर में दफन हुए कई वाहन

Image
Breaking news: चंबा में हुआ बड़ा हादसा, पुलिस थाने के पास हुआ भारी भूस्खलन, मलबे ढेर में दफन हुए कई वाहन, चंबा नई टिहरी रोड पर पुलिस थाने के गेट के सामने हुई घटना, मलबे में एक परिवार के गाड़ी सहित दबने की संभावना। मौके पर पहुंचा पुलिस और प्रशासन, बचाव और राहत कार्य शुरू News uploading...... Breaking news: चंबा भूस्खलन: राहत और बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किए चार माह के मासूम बच्चे सहित दो महिलाओं के शव, सुमन के परिवार पर पलभर में ही टूट पड़ा मुसीबत का पहाड़

School Education Uttarakhand: यहां प्रशिक्षण में आए शिक्षक की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत, मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

Image
Himwant Educational News: डायट भीमताल में 6 दिवसीय प्रशिक्षण में आए ओखलाकांडा ब्लॉक के शिक्षक की रेस्टोरेंट की रेलिंग से सटे बिजली पोल में आए करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। शिक्षक शनिवार रात 9 बजे अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रथम दृष्टया मौत का कारण करंट लगना है।     नरसिंह पुल रामनगर निवासी 35 वर्षीय गौरव पुरोहित पुत्र बृजमोहन भीमताल डाइट में 6 दिन की ट्रेनिंग को आए थे। शनिवार देर शाम वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ गोरखपुर चौराहे के पास रेस्टोरेंट में खाना खाने गए। इसी बीच रेस्टोरेंट की रेलिंग से सटे बिजली के पोल से उन्हें करंट लग गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर गौरव को पोल से किसी तरह अलग किया और भीमताल सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएचसी के डॉ. अंकित चौधरी ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही शिक्षक की मौत हो चुकी थी। शिक्षक की आकस्मिक मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।सोशल मीडिया पर अनेक शिक्षकों में शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

School Education: स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार और व्यापार मंडल अध्यक्ष गुरु प्रसाद लसियाल ने किया मोटर व्हीकल एक्ट के प्रति सतर्क, साइबर अपराधों और नशीली वस्तुओं के सेवन से रहें हमेशा दूर

Image
Himwant Educational News: टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में स्कूली विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के प्रति जागरूक करते हुए पुलिस चौकी पीपलडाली के उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार ने मोटर वाहन एक्ट के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी देते हुए यातायात के नियमों के प्रति सतर्क किया है।  विद्यालय के प्रति सामुदायिक सहयोग का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करती हुए व्यापार मंडल जाखणीधार के अध्यक्ष गुरु प्रसाद लसियाल, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र और पुलिस चौकी पीपलडाली के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने स्कूली छात्र-छात्राओं को विद्यालय आवागमन के दौरान यातायात के नियमों की प्रति सजग रहने का आवाहन करते हुए उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट की प्रावधानों की जानकारी दी है। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने छात्रों से वार्तालाप करते हुए बताया कि कतिपय माता-पिता अपने नाबालिक बच्चों को दुपहिया वाहन सौंप कर न केवल कानून तोड़ने का काम करते हैं बल्कि अपने बच्चों का भविष्य भी असुरक्षित कर देते हैं।  इस अवसर पर उन्होंने 18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं द्व...

DIET New Tehri: टिहरी जिले के इन विद्यालयों में बाल सखा प्रकोष्ठ के तहतआयोजित होगा Motivational Talk,

Image
Career & Counseling: टिहरी गढ़वाल जिले की राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में बालसखा प्रकोष्ठ के अंतर्गत विद्यालय में आदर्श व्यक्तियो (Role Models) के प्रेरक वार्ता (Motivational Talk) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी की ओर से इस योजना के लिए चयनित विद्यालयों की सूची निर्गत करते हुए संबंधित विद्यालयों को धनराशि भेजने के लिए बैंक खातों का विवरण मांगा है। जिले के 18 विद्यालयों में संचालित होगी योजना     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल ने कहा है कि संस्थान की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2023-24 में बाल सखा प्रकोष्ठ में स्वीकृत Motivational Talk by Role Models कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद- टिहरी गढवाल के 18 माध्यमिक विद्यालयों में छात्र / छात्राओं को वैयक्तिक, शैक्षिक एवं कैरियर सम्बन्धी जानकारियां उपलब्ध करवाने तथा विभिन्न सेवाओं में जाने के लिए प्रेरित करने के उददेश्य से क्षेत्र विशेष में अनुकरणीय कार्य करने वाले या किसी सेवा में उच्च पद पर आसीन व्यक्तियों के साथ छात्र / छात्राओं को बातचीत क...

School Education: अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज जाखणीधार के शिक्षकों ने अपने पूर्व छात्र को शिक्षक प्रशिक्षण पूरा करने पर भावी शिक्षक के रूप में दी भावभीनी विदाई

Image
Himwant Educational News: टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में विद्यालय के शिक्षकों ने अपने पूर्व-छात्र और BEd प्रशिक्षु शिक्षक साहिल को विद्यालय में समयबद्ध शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न करने पर भावी शिक्षक के रूप में शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी है। साहिल ने विगत 4 माह तक विद्यालय की विभिन्न कक्षाओ में शिक्षण करते हुए विद्यालयी शिक्षा के अनेक कार्यों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। शिक्षको के लिए समर्पित वेब पत्रिका 'हिमवंत' के whatsapp Group से जुडें      अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार का पूर्व छात्र साहिल गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध कुकरेजा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन देहरादून से द्विवर्षीय BEd पाठ्यक्रम संपन्न कर रहा है। चौरियाधार निवासी साहिल ने इसी विद्यालय से वर्ष 2016 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। B.Ed पाठ्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों को किसी भी माध्यमिक विद्यालय में करीब 4 माह का शिक्षण और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है। इसी क्रम में साहिल 11 अप्रैल से विद्यालय में शिक्षण प्रशिक...

Meri Maati-Mera Desh: विद्यालयी शिक्षा निदेशालय में 'मेरी माटी-मेरा देश' कार्यक्रम का हुआ शानदार आयोजन, यहां शहीद के आंगन की मिट्टी हाथों में लेकर ली पंचप्रण शपथ

Image
विद्यालय शिक्षा विभाग में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम का आयोजन 14 अगस्त को निदेशालय माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड के प्रांगण में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम में शहीद लान्स नायक स्व. सुधीर कोठारी की माता प्रेमलता कोठारी ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने शिक्षा निदेशालय में स्थापित वाटिका को अमृत वाटिका के रूप में विद्यालय शिक्षा विभाग को समर्पित किया है। महानिदेशक, बंशीधर तिवारी   मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर गत दिवस विद्यालय शिक्षा निदेशालय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के छात्र छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत और कविताओं के साथ ही अनेक रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय शिक्षा विभाग की ओर से इस कार्यक्रम के लिए शहीद लान्स नायक स्व. सुधीर कोठारी की माता प्रेमलता कोठारी को बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। मुख्य अतिथि प्रेमलता कोठारी एवं बंशीधर तिवारी महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा द्वारा निदेशालय में स्...

Independence day: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुए अनेक रोचक कार्यक्रम, प्रधानाचार्य सीएस असवाल ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत

Image
Himwant Educational News: स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर देशभक्ति के नारो के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में अमर बलिदानों को याद किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सीएस असवाल ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े अनेक रोचक प्रसंगों से छात्र-छात्राओं को परिचित करवाते हुए इन्हें अपने देश पर मर मिटने के लिए हमेशा तैयार रहने का आवाहन किया है।  टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर स्कूली बच्चों द्वारा अनेक रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इससे पूर्व छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर राष्ट्रभक्ति नारों के साथ स्वतंत्रता संग्राम के महानायको को याद किया।  विद्यालय में झंडारोहण के बाद प्रधानाचार्य सीएस असवाल ने विभागीय अधिकारियों के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए जारी संदेश पढ़कर सुनाते हुए स्वतंत्रता आंदोलन के अमर बलिदानियों से जुड़े अनेक प्रेरक प्...

School Education Uttarakhand: उत्तराखंड के 20 हजार शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा उपार्जित अवकाश का लाभ,

Image
Himwant Educational News: उत्तराखंड के करीब 20 हजार से अधिक प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। 22 अप्रैल 2006 से पहले कार्यभार ग्रहण करने वाले इन शिक्षकों की उपार्जित अवकाश के रूप में जुड़ी छुट्टियां अब लैप्स नहीं होगी। इन शिक्षकों उपार्जित अवकाश मिलने का रास्ता साफ हो गया।       बेसिक शिक्षा निदेशक आरके उनियाल की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी किया जा चुका है। बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय सेवाकाल में कार्यरत बेसिक शिक्षक राजकीयकरण होने के बाद परिषदीय सेवाकाल में जुड़े उपार्जित अवकाश देने की लंबे समय से मांग कर रहे थे। 22 अप्रैल 2006 से बेसिक शिक्षा परिषद के तहत कार्यरत समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी राज्य सरकार के शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी हो गए हैं। इन शिक्षकों की सेवाओं का राजकीयकरण हो गया है। उत्तरांचल शिक्षा अधिनियम 2006 में उल्लेख किया गया है कि इस अधिनियम के प्रभावी होने की तारीख से पहले कार्यरत शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी राज्य सरकार को अंतरित हो जाएंगे।     शिक्ष...

Himwant Educational News:राजकीय इंटर कॉलेज मिश्रवाण गांव में डॉ विक्रम साराभाई के जन्मदिवस पर आयोजित हुआ यह विशेष कार्यक्रम

Image
  टिहरी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज मिश्रवाण गांव के विज्ञान एवं खगोलविज्ञान क्लब और यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्र के द्वारा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के जनक डॉ विक्रम साराभाई के जन्मदिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।     कार्यक्रम में विज्ञान क्लब प्रभारी डॉ ईशान धूलिया ने डॉ विक्रम साराभाई के जीवन पर प्रकाश डाला। छात्र छात्राओं को डॉ विक्रम साराभाई के जीवन से जुड़ी बातों को, उनकी उपलब्धियों को, और देश के विकास में उनके योगदान के बारे में बताया गया। भौतिक विज्ञान प्रवक्ता श्री टीकाराम जी ने ISRO से जुड़ी नवीन जानकारियां बच्चों के साथ साझा की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या दीपा नौटियाल, जगमोहन सिंह, आज़ाद सिंह,  विपिन पेटवाल और गुरमीत कौर आदि उपस्थित रहे। Uttarakhand SCERT ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना और नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) सहित इन छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आमंत्रित किए आवेदन पत्र, जाने आवश्यक शर्तें और यहां से डाउनलोड करें आवेदन पत्र

Uttarakhand SCERT ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना और नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) सहित इन छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आमंत्रित किए आवेदन पत्र, जाने आवश्यक शर्तें और यहां से डाउनलोड करें आवेदन पत्र

Image
Himwant Educational News: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत जूनियर और माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं अपने निकटवर्ती खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त निर्धारित की गई है। चयन परीक्षा 17 सितम्बर 2023 को प्रदेश के सभी विकासखण्डों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही SCERT द्वारा नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) के लिए भी आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। NMMS स्कॉलरशिप के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है जबकि छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 8 दिसंबर 2023 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।     SCERT Uttarakhand: की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य के राजकीय एवं राजकीय सहायता प्राप्त अशासकीय (Govt. Aided ) विद्यालयों के छात्र / छात्राओं को अ...

Uttarakhand Home Guard Bharti 2023, उत्तराखंड महिला होम गार्ड की भर्ती, बिना परीक्षा जानिए पूरी प्रक्रिया, यहां से डाउनलोड करें आवेदन पत्र

Image
Uttarakhand Home Guard Bharti 2023 : होमगार्ड विभाग में 320 पदों पर होमगार्ड (महिला) और 10 पदों पर प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, Uttarakhand Home Guard Vacancy 2023 के लिए 10 जिलों में ( पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, अल्मोड़ा, और टिहरी) भर्ती विज्ञापन जारी किया है, उत्तराखंड होमगार्ड भर्ती 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 3 अगस्त 2023 से कर सकेंगे।     Uttarakhand Home Guard Bharti 2023  उत्तराखंड होमगार्ड के लिए कुल 330 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, होमगार्ड के रिक्त पदों को भरने हेतु ऑफलाइन आवेदन मांगे गए है, उत्तराखंड होमगार्ड भर्ती 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, फिजिकल टेस्ट, महत्वपूर्ण तिथियां की जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है। Uttarakhand Home Guard Recruitment 2023 Overview विभाग नाम उत्तराखण्ड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग पद का नाम होमगार्ड और प्लाटून कमांडर कुल पदों की संख्या 330 Posts जॉब लोकेशन उत्तराखण्ड आवेदन की अंतिम तिथि August 21, 2023 जॉब केटे...