CUET 2023: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का देगा एक और मौका

Report by Sushil Dobhal- गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय CUET प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए किंतु किन्हीं कारणों से संबंधित विषयों में CUET परीक्षा न दे पाने वाले आवेदकों को भी समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण का एक और मौका देने जा रहा है। ऐसे आवेदकों के पंजीकरण के लिए समर्थ पोर्टल 14 अगस्त से 18 अगस्त तक खुला रहेगा।
  CUET 2023: इन दिनों देश भर में सभी विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में स्नातक स्तरीय प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। नए नियमों के अनुसार स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदक को CUET एग्जाम देना जरूरी है। जानकारी के अभाव में अनेक आवेदको ने CUET प्रवेश परीक्षा तो दी है किंतु उन्होंने संबंधित विषयों का चयन इस परीक्षा के दौरान नहीं किया जिस कारण उन्हें अब प्रवेश लेने में परेशानी पैदा हो रही है। इन व्यावहारिक दिक्कतों को देखते हुए गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपने श्रीनगर, टिहरी और पौड़ी के तीनों परिसरों में स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए ऐसे आवेदकों को समर्थ पोर्टल पर अपनी पसंदीदा विषयों के साथ एक बार पुनः पंजीकरण का मौका देने का निर्णय लिया है।
   गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा इसके लिए पब्लिक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सभी छात्र जिन्होंने स्नातक स्तर पर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए सी.यू.ई.टी. प्रवेश परीक्षा दी है परंतु कुछ कारणवश संबन्धित / प्रासंगिक डोमेन विषयों में सी.यू.ई.टी. परीक्षा देने में विफल रहे है, उन्हें सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय उन्हें प्रवेश के लिए खुद को पंजीकृत करने का स्नातक प्रथम सेमेस्टर में एक मौका दे रहा है। ऐसे सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि वे समर्थ पोर्टल hnbgucuet samarth.edu.in पर अपना पंजीकरण करा लें। स्नातक स्तर पर प्रथम सेमेस्टर के लिए पंजीकरण पोर्टल 14/08/2023 से खुलेगा और पंजीकरण की अन्तिम तिथि 18/08/2023 होगी। हालांकि प्रवेश संबन्धित कार्यक्रम / विषयों में सीटों की उपलब्धता पर ही दी जाएगी। पंजीकरण लिंक: https://hnbgucuet.samarth.edu.in 
15 August Essay in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर निबंध, विद्यार्थियों को ऐसे करवाएं निबंध और भाषण की तैयारी

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।