Independence day: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुए अनेक रोचक कार्यक्रम, प्रधानाचार्य सीएस असवाल ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत
Himwant Educational News: स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर देशभक्ति के नारो के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में अमर बलिदानों को याद किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सीएस असवाल ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े अनेक रोचक प्रसंगों से छात्र-छात्राओं को परिचित करवाते हुए इन्हें अपने देश पर मर मिटने के लिए हमेशा तैयार रहने का आवाहन किया है।
टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर स्कूली बच्चों द्वारा अनेक रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इससे पूर्व छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर राष्ट्रभक्ति नारों के साथ स्वतंत्रता संग्राम के महानायको को याद किया। विद्यालय में झंडारोहण के बाद प्रधानाचार्य सीएस असवाल ने विभागीय अधिकारियों के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए जारी संदेश पढ़कर सुनाते हुए स्वतंत्रता आंदोलन के अमर बलिदानियों से जुड़े अनेक प्रेरक प्रसंग से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रोचक प्रस्तुति के लिए प्रधानाचार्य सीएस असवाल ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सीएस असवाल, एसएमसी अध्यक्ष दिनेश चंद्र, प्रवक्ता संजीव नेगी, सुशील डोभाल, राजेश उपाध्याय, कपिल देव उनियाल, योगेश सकलानी, रंजीता पंवार, भगवान सिंह, सहायक अध्यापक शीशराम पालीवाल, देवेंद्र नेगी, अरविंद बहुगुणा, दिनेश रावत, रेखा कंडारी, लक्ष्मी तनवर, प्रीति थपलियाल सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएँ, अभिभावक और अनेक लोग मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी थे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।