School Education Portal Uttarakhand: एजुकेशन पोर्टल पर मासिक परीक्षाओं के अंक अपलोड करना बना टेढ़ी खीर, Portal पर घंटों इंतजार के बाद भी नहीं खुल रहा है Monthly Assessment मॉड्यूल
School Education Portal Uttarakhand: |
उत्तराखंड के सभी राजकीय विद्यालयों में विभाग द्वारा मासिक परीक्षाओं के अंकों को विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। मौजूदा शैक्षिक सत्र में माह मई और जुलाई में संपन्न हुई मासिक परीक्षाओं के अंकों को शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। किंतु मासिक परीक्षाओं के अंकों को अपलोड करने में शिक्षकों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। विभागीय पोर्टल पर तकनीकी जटिलताओं के कारण एक-एक विद्यार्थी के अंकों को अपलोड करने में घंटों समय लग रहा है।
School Education Portal Uttarakhand: शिक्षकों का कहना है कि हाईस्पीड ब्रॉडबैंड सेवा होने के बाद भी पोर्टल पर अंकों को अपलोड करने में जब खासी परेशानियां पैदा हो रही है तो दुर्गम क्षेत्रों में जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या रहती है वहां पर यह कार्य कैसे संपन्न हो पाएगा? समझने वाली बात है कि यदि शिक्षक कई कई दिनों तक इसी काम में व्यस्त रहें तो कक्षाओं का संचालन और निर्धारित समय पर पाठ्यक्रम पूरा कैसे हो पाएगा?
सामने आ रही है यह समस्या
- Monthly Assessment मॉड्यूल खुलने में अत्यधिक समय नष्ट हो रहा है।
- Monthly Assessment मॉड्यूल पर तेज स्पीड के ब्रॉडबैंड से भी परीक्षार्थियों के अंक अपलोड नहीं हो पा रहे हैं।
- अनेक बार पोर्टल पर किसी भी प्रकार का रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है।
- सभी विषयों के अंकों को अपलोड करने के बाद एक साथ save करना पड़ रहा है। जिससे एक ही व्यक्ति के लिए यह काफी भारी काम साबित हो रहा है।
- विद्यालय स्तर पर पोर्टल का पासवर्ड प्रधानाचार्य कार्यालय के पास रहता है और कार्यालय स्तर पर एक ही कर्मचारी द्वारा समस्त विद्यार्थियों के अंकों को अपलोड करना संभव नहीं हो पा रहा है।
- सभी शिक्षकों को पोर्टल का पासवर्ड उपलब्ध कराने से पोर्टल पर पहले से अपलोड सूचनाओं की गोपनीयता और विश्वसनीयता को समस्या पैदा हो सकती है।
- विषय बार अलग अलग अंक अपलोड नहीं हो पा रहे हैं।
- अपलोड किये जा रहे अंकों को एक ही संकलित सूची में डाउनलोड करने की सुविधा पोर्टल पर नहीं है।
शिक्षकों के कुछ उपयोगी सुझाव
- विभागीय पोर्टल के बजाय विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षार्थियों की मासिक परीक्षा, अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के लिए अलग वेबसाइट अथवा पोर्टल बनाया जाना चाहिए।
- यदि अलग पोर्टल बनाना संभव नहीं हो तो विभागीय पोर्टल पर मासिक परीक्षाओं के अंक अपलोड करने के लिए पोर्टल पर Google Form और Google Sheet जैसे उपयोगी टूल्स को लिंक किया जाना चाहिए
- मासिक परीक्षाओं के अंकों को अपलोड करने में आ रही इन परेशानियों को देखते हुए विद्यालय स्तर पर Excel Sheet पर मासिक परीक्षाफल तैयार करने के बाद विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने का विकल्प दिया जाना चाहिए।
अन्तिम सुझाव बहुत ही व्यावहारिक है डोभाल सर।
ReplyDeleteGoogle form are best option
ReplyDelete