Science fastival: विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शीघ्र आयोजित होगी बाल विज्ञान प्रदर्शनी और विज्ञान नाटक प्रतियोगिता, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टिहरी गढ़वाल ने खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी किए यह निर्देश

Himwant Educational News: टिहरी गढ़वाल जिले में विज्ञान महोत्सव- 2023  के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता का शीघ्र आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उमा पवार ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कार्यक्रम का विस्तृत विवरण भेजा है।
  जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टिहरी गढ़वाल की ओर से सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि एस०सी०ई०आर०टी० उत्तराखण्ड के पत्रांकः पाठ्यक्रम / 4025-33 / एक-11 (4) 2023/2023-24 दिनांक 10 अगस्त 2023 द्वारा विज्ञान महोत्सव-2023 में समाहित राज्य बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता के मुख्य विषय एवं उप विषय से अवगत कराया है, जो निम्नवत है
(अ) बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी
मुख्य विषय समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उप विषय / क्षेत्र-
1- स्वास्थ्य (Health)
 2- पर्यावरण के लिए जीवन शैली (Lifestyle for environment)
3- कृषि (Agriculture ) 
4- संचार एवं परिवहन (Comunication and Transport
5- सगणात्मक चिंतन (Computational thinking))
अर्हता-
 विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत छात्र / छात्राएं भाग लेते है विज्ञान
 दो वर्गों में सम्पन्न होगी प्रदर्शनी
। जूनियर वर्ग- इसके अन्तर्गत कक्षा 6 से कक्षा 8 तक अध्ययनरत छात्र / छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। 
सीनियर वर्ग- इसके अन्तर्गत कक्षा 9 से कक्षा 12 तक अध्ययनरत छात्र / छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। 
(ब) विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता 
मुख्य विषय- मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी
उप विषय-
1-श्री अन्न (मोटा अनाज) श्रेष्ठ आहार 
2- दैनिक जीवन में आधुनिक तकनीक
3- खाद्य सुरक्षा 
4- स्वास्थ्य देख भाल में वर्तमान प्रगति
5- समाज में अंधविश्वास
अर्हता- 
विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत छात्र / छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता एक समूह में आयोजित की जाती है। एक समूह में अधिकतम 08 छात्र / छात्राए होगे।
    जिला शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि उक्त प्रतियोगिताओं के विषय एवं उप विषय से समस्त विद्यालयों को अवगत कराना सुनिश्चित करें, जिससे छात्र / छात्राएं पूरी तैयारी के साथ विज्ञान महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकें। कार्यक्रम छात्र / छात्राओं से जुडा है, शीर्ष वरीयता दें इस सम्बन्ध में अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दूबे (7060736098) से सम्पर्क कर सकते हैं।

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।