UKPSC Lab Assistant Recruitment 2023: उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग में लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का शानदार मौका, 25 अगस्त तक यहां कर लें आवेदन
UKPSC Lab Assistant Recruitment 2023: उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग में लैब असिस्टेंट के रूप में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग UKPSC ने उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग में समूह ग के पदों के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक के 107 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है।
इन विषयों के अंतर्गत होगी भर्ती
आयोग की अधिसूचना (सं.3/2022-23) के अनुसार भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, मानव विज्ञान, गृह विज्ञान और शिक्षा शास्त्र विषयों के लिए कुल 107 प्रयोगशाला सहायकों की भर्ती की जानी है। भर्ती के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा ‘प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग (समूह ग) परीक्षा-2023’ का आय़ोजन किया जाएगा। परीक्षा की तिथि आयोग द्वारा बाद में तय की जाएगी
UKPSC Lab Assistant recruitment 2023: आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त
उत्तराखण्ड पीएससी की प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक आवेदन पोर्टल अथवा इस पोस्ट के अंत में दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
नहीं देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं भरना है। आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे
आवेदन के लिए यह होंगी आवश्यक शर्तें
यूकेपीएससी द्वारा जारी उत्तराखण्ड प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2023 अधिसूचना के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में स्नातकों या परास्नातकों को वरीयता दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को उत्तराखण्ड सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए UKPSC की अधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
Hello
ReplyDelete23055107
ReplyDelete