DIET New Tehri: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में 5 दिवसीय विज्ञान शिक्षण अधिगम सामग्री विकास कार्यशाला का आयोजन
Himwant Educational News: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में 5 दिवसीय विज्ञान शिक्षण अधिगम सामग्री विकास कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में टिहरी जिले के विभिन्न हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेजो से 28 अध्यापको एवं 20 विद्यार्थियों के साथ डीएलएङ प्रशिक्षुओं द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है।
कार्यशाला के मुख्य सन्दर्भदाता ब्रिजेश दीक्षित, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, रा इ. का. बडेरा, औरेया, उ. प्र. तथा श्रीमती अंजली ढाकी, जिला समन्वयक ग्लोबल साइंस एवं ग्रोइंग साइंस माइंड, मेरठ द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएंगी जिससे वे छात्रों को विज्ञान के विभिन्न सिद्धान्तों को तरीके से समझा सके । सन्दर्भदाता अंजुली ढाकी ने गतिविधियों द्वारा प्रतिभागियों को अपने दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले विभिन्न खाद्य पदार्थों में मिलावत को पहचानने के सरल तरीके बताए गए।
डायट द्वारा सभी प्रतिभागियों को एक -एक विज्ञान किट उपलब्ध करायी गयी जिसके माध्यम से मुख्य सदर्भात ब्रिजेश दीक्षित द्वारा विज्ञान शिक्षण को सरल बनाने के लिए 30 शिक्षण सहायक सामग्री (TLM) विकसित की जाएगी। इस सामग्री को प्रतिभागी अपने-अपने विद्यालयो में ले जाकर कक्षा-कक्ष शिक्षण में विज्ञान विषय के विभिन्न सम्बोधों को सरल ढंग से समझाने में उपयोग करेंगे।
कार्यशाला में कार्यक्रम समन्वय डॉ० वीर सिह रावत, सह समन्वयक डॉ. सुमन नगी, दीपक रतूडी, डॉ. मनवीर सिहं नेगी, प्रभा राणा, कुसुम राणा, मनजीत सिंहं नकोटी, जगदम्बा पांडे, सुरेन्द्र सिह आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।