Uttarakhand Sanskrit Academy: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा 'पंचदश संस्कृतमहोत्सव 2023' का शानदार आयोजन, टिहरी जिले में 26 व 27 सितंबर को ब्लॉक स्तरीय और 11 व 12 अक्टूबर को आयोजित होगी जिला स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता

Himwant Educational News: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार उत्तराखंड द्वारा राज्य की द्वितीय राजभाषा संस्कृत के प्रचार-प्रसार, संरक्षण और संवर्धन के लिए पंचदश संस्कृतमहोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है। टिहरी जिले के सभी विकासखंडों में 26 व 27 सितंबर को  ब्लॉक स्तरीय और यह 11 और 12 अक्टूबर की जिला स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता संपन्न होंगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने जनपद के सभी विद्यालयों की छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में प्रतिभा करवाने की निर्देश दिए हैं। 
   कार्यक्रम के जनपद टिहरी गढ़वाल के संयोजक शैलेंद्र दत्त डोभाल ने कहा है की कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ दो वर्गों में 6-6 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सचिव उत्तराखंड संस्कृत अकादमी उत्तराखंड एस.पी.खाली व अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा द्वारा इस हेतु प्रत्येक जनपद में मुख्य शिक्षा अधिकारियो को मार्गदर्शक एवं जनपद में एक संयोजक और एक सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। खंडस्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु उत्तराखंड के 95 ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में एक-एक खंड संयोजक नियुक्त किए गए हैं। इन्हीं के मार्गदर्शन और संयोजकत्व में प्रतियोगिताएं संपन्न की जाएगी। 
    जनपद टिहरी गढ़वाल के संयोजक शैलेंद्र दत्त डोभाल  ने बताया कि टिहरी जनपद के नौ विकासखण्डों में 26 एवं 27 सितंबर 2023 को इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जबकि खंड स्तर से प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का जनपद स्तर में प्रतिभाग होगा। जनपद स्तर की प्रतियोगिताएं 11 एवं 12 अक्टूबर 2023 को अटल उत्कृष्ट श्री देवसुमन रा०इ०का० चम्बा टिहरी गढ़वाल में संपन्न होगी।  
इन 6 प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
  •  संस्कृत नाटक प्रतियोगिता 
  • संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता 
  • संस्कृत समूह नृत्य प्रतियोगिता 
  • संस्कृत वाद- विवाद प्रतियोगिता 
  • संस्कृत आशु भाषण प्रतियोगिता 
  • संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता ।
दो वर्गों में होंगी प्रतियोगिताएं
 ये सभी प्रतियोगिताएं कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 11 से स्नातक स्नातकोत्तर कक्षाओं तक संपन्न की जाएगी । प्रतियोगिता हेतु आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं खंड स्तर पर 17 लाख 10000 का पुरस्कार जनपद स्तर पर 491400 का पुरस्कार राज्य स्तर पर 226000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
यह विद्यालय कर सकेंगे प्रतिभाग
 इन प्रतियोगिताओं में समस्त मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान, अशासकीय, राजकीय, प्राइवेट स्कूलों के सभी छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। अधिक जानकारी  के लिए प्रत्येक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं विकासखंड संयोजक से संपर्क किया जा सकता है।
ब्लॉक संयोजकों का विवरण
  • विकासखंड चंबा - कृष्ण बहादुर सिंह प्रवक्ता संस्कृत राइका ठांगधार 9634 122 319
  • विकासखंड नरेंद्रनगर श्री जनार्दन प्रसाद उनियाल प्रवक्ता संस्कृत राइका फकोट 9997 40 7916
  • विकासखंड जौनपुर  ख्यालीराम डिमरी प्रवक्ता संस्कृत राइका थत्यूड़ 94 115 32875
  • विकासखंड भिलंगना केदार दत्त सेमवाल सहायक अध्यापक राइका कठूड़ हिन्दाव 9012606017
  • विकासखंड प्रतापनगर विक्रम सिंह बिहानियां प्रवक्ता संस्कृत  राइका प्रतापनगर 844 512 8997
  • विकासखंड देवप्रयाग  मधुसूदन सती प्रवक्ता संस्कृत राइका महड़जाली 9068 42 9661
  • विकासखंड कीर्तिनगर राकेश चमोली प्रवक्ता संस्कृत राइका गोनीखाल 9760 503362
  • विकासखंड  थौलधार सुदर्शन प्रसाद नौटियाल प्रवक्ता संस्कृत राइका उप्पू 7500 200 332
  • विकासखंड जाखणीधार अमिता प्रवक्ता संस्कृत राइका कपरियाणीसैंण 8445128997
शिक्षको के लिए समर्पित वेब पत्रिका 'हिमवंत' के whatsapp Group से जुडें 
School Education Uttarakhand: शिक्षकों के तबादलों में खेल, एक्ट को किया दरकिनार, 1008 शिक्षकों को दुर्गम में बने रहने की दी छूट

Comments

यह भी पढ़ें -

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।

SCERT Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा 'ज्ञानांकुरण' के लॉन्च के साथ ही उत्तराखण्ड बना स्कूली बच्चों के लिए दीक्षा पोर्टल पर ई-कोर्सेज उपलव्ध करवाने वाला पहला राज्य।

Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023

परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।

चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यहां पीठासीन अधिकारी ने जमकर किया हंगामा, प्रशिक्षण स्थल पर मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किया काबू।

SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के तहत एससीईआरटी ने जनवरी 2023 के कोर्स लिंक किये जारी, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए DIKSHA portal पर उपलब्ध हैं यह उपयोगी कोर्स

Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 30 नवम्बर तक कर लें रजिस्ट्रेशन, 8 जनवरी को संपन्न होगी परीक्षा