Samagra Shiksha: जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने समग्र शिक्षा के तहत बाल गणना के लिए जनपद स्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Himwant Educational News: जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत वर्ष 2023 24 की बाल गणना के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बाल गणना सर्वे से कोई बच्चा छुटना नही चाहिए। इसके लिए उन्होंने सर्वे का कार्य ब्लॉक वाइज आंगनवाडी एवं विद्यालय स्तर पर समयान्तर्गत पूर्ण करवाने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) को चिन्हित करते हुए सूची उपलब्ध कराने को कहा गया कि जो स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। 
   समग्र शिक्षा के अंतर्गत जनपद स्तरीय स्टेरिंग कमेटी की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को वर्ष 2023-24 के लिए बाल गणना के लिए प्रभावी तैयारी के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए की बाल करना सही जनपद का कोई भी बच्चा छूटने न पाए। पर उन्होंने जनपद में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान करती हुई उनकी सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। इसके लिए संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला बाल विकास अधिकारी को ऐसे बच्चों की विशेष निगरानी करने तथा उनको सभी आवश्यक सामाग्री उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है।
समय पर संपन्न हों आपदा मद के निर्माण कार्य
मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल को निर्देश दिए गए कि आपदा मद से जिन स्कूलों के मरम्मत हेतु पैसा जारी किया गया है, जो की निर्वाचन मतदेय स्थल भी हैं, उनमें प्राथमिकता पर कार्य करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन स्कूलों में जिला योजना के अन्तर्गत कार्य किए जा रहे हैं, उनमें भी गुणवत्ता के साथ जल्द कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। जिन स्कूलों में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जानी है, उनको फॉलोअप करने तथा अन्य स्कूल जहां मरम्मत कार्य किए जाने हों, से अवगत कराने को कहा गया। पीएम पोषण योजना के जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सभी स्कूल की किचन में गैस सिलेण्डर का ही उपयोग हो, माध्यह्न भोजन पोष्टिक हो, स्कूलों में साफ-सफाई रहे। जिला बाल विकास अधिकारी को पोषण किट संबंधी जानकारी स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग को भी शेयर करने के निर्देश दिए गए।
पीएम श्री योजना और निर्माण कार्यों की ली जानकारी
समग्र शिक्षा के अन्तर्गत लड़कियों की शिक्षा, गुणवत्ता की शिक्षा, पीएम श्री योजना एवं निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को महिला साक्षरता बढ़ाने हेतु कार्ययोजना बनाने एवं निर्माण कार्यों की देखरेख हेतु विजिट करने के निर्देश दिए गए। आवासीय विद्यालयों में छात्राओं को कोई दिक्कत न हो, उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिये गये। खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापनगर द्वारा क्षेत्र के आवासीय विद्यालय हेतु 40 गद्दों की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पटवारी को तत्काल गद्दे खरीद कर विद्यालय को उपलब्ध कराने तथा बीजक प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।
   बैठक में सीईओ एस.पी. सेमवाल, डीईओ बैसिक वी.के. ढौंडियाल, डीपीओ सोहेब हुसैन, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।