Uttarakhand SEAS 2023: राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वे के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में संपन्न हुआ संदर्भदाताओं का प्रशिक्षण, जिले के 491 स्कूलों के विद्यार्थी करेंगे प्रतिभाग
Himwant Educational News: टिहरी जिले में आगामी 3 नवंबर को संपन्न होने वाले राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वे में जिले के कुल 491 विद्यालयों के छात्र छात्राएं भाग लेंगे। इस सर्वे के सफल आयोजन के लिए बुधबार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में संदर्भदाताओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के साथ ही तीन-तीन अध्यापकों ने संदर्भदाता के रूप में भाग लिया है। इस अवसर पर डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल ने जनपद के सभी विकासखंडों में पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से SEAS 2023 का संचालन करने के निर्देश दिए हैं।
डायट नई टिहरी में आयोजित हुआ संदर्भदाताओ का प्रशिक्षण
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में SEAS 2023 के सफल आयोजन के लिए बुधवार को संदर्भदाताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी नौ विकासखंड शिक्षा अधिकारियों सहित तीन-तीन अध्यापकों ने संदर्भदाताओं के रूप में प्रशिक्षण लिया है। इस अवसर पर डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डडरियाल ने कहा है कि जिले के कुल 491विद्यालयों के छात्र छात्राएं इस सर्वेक्षण में प्रतिभाग करेंगे। 27 अक्टूबर को विकासखंड स्तर पर एफआई प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा, जबकि 31 अक्टूबर को जनपद स्तर से विकासखंडों को सर्वे सामग्री उपलव्ध करवाई जायेगी।
ओएमआर शीट के जरिए होगा सर्वे
इस अवसर पर कार्यक्रम के जनपद समन्वयक और डायट प्रवक्ता डा वीर सिंह रावत ने कहां है कि राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण के लिए नियुक्त किए गए FI (क्षेत्रीय अन्वेषक) 2 और 3 नवंबर को स्वयं विद्यालय में मौजूद रहेंगे। सर्वेक्षण के लिए कक्षा 3 6 और 9 के विद्यार्थियों द्वारा ओएमआर शीट पर प्रविष्टियां करनी होगी। छात्र-छात्राओं को और विशेष रूप से कक्षा तीन के बच्चों के ओएमआर शीट क्षेत्रीय अन्वेषक निगरानी में भरे जायेंगे।
सभी प्रकार के विद्यालयों के बच्चे होंगे शामिल
राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण 2023 में जनपद में कल 491 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। इन विद्यालयों में जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, राजकीय, शासकीय, अशासकीय और निजी प्राथमिक उच्च प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय भी शामिल है। सर्वेक्षण इन सभी प्रकार के विद्यालयों की कक्षा तीन छह और 9 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है।
डाइट सभागार में संपन्न हुए संदर्भदाताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड नरेंद्रनगर, प्रतापनगर, कीर्तिनगर, थौलधार, देवप्रयाग और भिलंगना के खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे जबकि जाखणीधार चंबा और जौनपुर से खंड शिक्षा अधिकारियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल ने कहा है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारियों ने बतौर ब्लॉक समन्वयक और तीन-तीन शिक्षकों ने सहसमन्वयकों के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस अवसर पर नरेंद्र नगर के खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और संदर्भदाताओ से शैक्षिक उपलब्धि सर्वे को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने की अपील की है। कार्यक्रम में डायट के प्रवक्ता देवेंद्र सिंह भंडारी, नरेश चंद्र कुमाई, डा मनवीर नेगी और राजेंद्र बोडनी आदि भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
राज्य के 5474 विद्यालयों में आगामी तीन नवंबर को राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण कराया जाएगा। इस सर्वेक्षण में कक्षा तीन, छह और नौ के विद्यार्थी भागीदारी करेंगे। सर्वे को संपन्न कराने के लिए पूरे प्रदेश में 6020 क्षेत्र अन्वेषक और 276 ब्लॉक समन्वयक तैनात किए जाएंगे। सर्वेक्षण के आधार पर जिले की शैक्षिक प्रगति की जांच की जाएगी। जिस जिले में प्रगति कम होगी, उसमें सुधार की भी योजना तैयार की जाएगी।
पूरे देश में करवाया जा रहा है सर्वे
राज्य शैक्षिक उपलब्धि का आयोजन एनसीईआरटी की ओर से पूरे देश में कराया जा रहा है। सर्वे में कक्षा तीन के विद्यार्थियों से कक्षा दो का पूर्ण कोर्स और कक्षा तीन की अर्द्धवार्षिक परीक्षा तक, कक्षा छह के विद्यार्थियों से कक्षा पांच के संपूर्ण कोर्स, कक्षा छह के अर्द्धवार्षिक परीक्षा तक और कक्षा नौ के विद्यार्थियों से कक्षा आठ के संपूर्ण कोर्स, कक्षा नौ के अर्धवार्षिक परीक्षा तक के प्रश्न पूछे जाएंगे। विद्यार्थियों को सर्वे में पूछे गए सवालों का जवाब ओएमआर सीट पर देना होगा।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।