Report by- Sushil Dobhal
Featured post
Tehri Garhwal News: अतिक्रमण हटाने को लेकर जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने दिए अधिकारियों को दिए यह निर्देश, सीमांकन, नोटिस और सुनवाई आदि की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही हटाया जाए अतिक्रमण
- Get link
- X
- Other Apps
जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने समन्वय समिति की बैठक में अधिकारियों को जनपद टिहरी में वन भूमि, नदी तटों एवं राजमार्गों पर हुए अतिक्रमण को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट के आदेशों के अनुरूप समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सीमांकन, नोटिस, सुनवाई आदि पूरी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही अतिक्रमण हटाया जाए। अतिक्रमण हटाते हुए किसी को कोई परेशानी न हो, इस बात का ध्यान रखने, तहसील स्तर पर गठित संयुक्त समिति के स्तर से उचित सर्वे कर सीमांकन अधिसूचित के बाद ही अतिक्रमण के क्रास लगाने तथा नियमानुसार नोटिस देने व सुनवाई का पूरा मौका देने के बाद ही अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए गए।
समन्वय समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने
सभी अधिकारियों को उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड नैनीताल में योजित पी.आई.एल. संख्या-117/2023 के क्रम में कोर्ट आर्डर का अध्ययन करने तथा उसके अनुपालन में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर विभागीय स्तर पर नोडल अधिकारी नामित कर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने तथा फोटोग्राफ्स सहित पाक्षिक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है।
बैठक में ईओ नगरपालिका/नगर पंचायत को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर निरीक्षण करने एवं नियमानुसार चालान करने तथा एक मुहिम चलाकर साफ-सफाई करने एवं फोटोग्राफ्स सहित साप्ताहिक रिर्पोट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। एसडीएम एवं ईओ को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत विद्युत पोल, सरकारी परिसंपत्तियों एवं फुटपाथ पर लगाए गए अनावश्यक होर्डिंग्स, बैनर को हटाने के निर्देश दिए गए। वहीं लोक निर्माण विभाग, एनएच, बीआरओ पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से सड़कों के पेचवर्क कार्य एवं मलावा हटाने की जानकारी लेते हुए सड़कों से जल्द मलावा हटाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में डीएफओ पुनित तोमर, एडीएम के.के. मिश्रा, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, ईओ टिहरी एच.एस. हयात सहित लोनिवि, बीआरओ, पीएमजीएसवाई, एनएच के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें -
School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल
भारतीय संस्कृति में प्रार्थना का अहम स्थान हैं। प्रत्येक कार्य के आरंभ में ईश्वर से उस कार्य की सिद्धि हेतु हम सभी प्रार्थना करते हैं। प्रार्थना के बाद ही सभी कार्य आरंभ किये जाते हैं. बच्चें भी जब विद्या अध्ययन के लिए विद्यालय जाते है तो पठन पाठन से पूर्व वे प्रार्थना सभा में ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। प्रार्थना से मन व ह्रदय को मजबूती तो मिलती ही है साथ ही यह संसार के रचयिता परम शक्ति सम्पन्न ईश्वर को धन्यवाद अर्पित कर कृतज्ञता प्रकट करने का भी एक माध्यम है। ईश्वर की प्रार्थना से ही मन स्थिर होता है। जिसके कारण बच्चे पढाई मे ज्यादा ध्यान लगा पाते है। सुबह की प्रर्थना आपके पूरे दिन को सकारत्मक बनाती है, ऐसा माना जाता है कि प्रार्थना किसी ‘महान शक्ति’ से सम्बन्ध जोड़ने का एक उचित माध्यम है। इस लेख मे हम भारत के अधिकांश विद्यालयो मे आयोजित होने वाली इन 20 प्रार्थनाओं पर नजर डालेंगे। स्कूलों के लिए प्रर्थना का यह संकलन आपको कैसा लगा, कृपया कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव अवश्य कमेंट करें।
Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Pariksha Pe Charcha 2024 Pariksha Pe Charcha 2024: देशभर के छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने का शानदार मौका मिलने वाला है जी हां, पिछले वर्ष की भांति Board Exam 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे। छात्रों से ही नहीं PM Modi अभिभावकों और शिक्षकों से भी बातें करेंगे। पीएम मोदी के बहुचर्चित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है. अगर आप इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आपको PPC 2024 के लिए 12 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस भारत सरकार की वेबसाइट mygov.in पर शुरू हो चुकी है। इस कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी, उनके अभिभावक और शिक्षकों को भी PM Modi से बात करने, और सुझाव लेने का मौका मिलेगा। आइए हिमवंत के इस लेख के द्वारा समझने का प्रयास करते हैं की Pariksha Pe Charcha यानी PPC 2024 में आप कैसे हो सकते हैं शामिल? Vivo Ignite Award 2023: वीवो इग्न...
NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।
भारत सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पेश की है जिसमें FLN नामक एक कार्यक्रम शामिल है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 3 से 8 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को भाषा और गणित की शिक्षा प्रदान करना है। एफएलएन मिशन भारत के सभी राज्यों में शुरू किया जा रहा है और इसका लक्ष्य 2025-26 तक छोटे बच्चों के समग्र विकास में मदद करना है। यह मिशन नई शिक्षा नीति की स्किल इंडिया यानी निपुण भारत पहल का हिस्सा है। FLN मिशन क्या है? FLN भारत सरकार की नई शिक्षा निति का एक हिस्सा है| इसे निपुण योजना के अंतर्गत लागु किया गया है और इसमें 3 वर्ष से लेकर ९ वर्ष के बच्चों का समग्र विकास करना है| FLN का उद्देश्य क्या है? FLN का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे खेल, कहानियों, तुकबंदी, गतिविधियों, स्थानीय कला, शिल्प और संगीत के माध्यम से आनंदपूर्ण तरीके से सीखें और आजीवन सीखने के लिए मजबूत नींव विकसित करें। FLN मिशन का कार्य है बच्चो को अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा देना है| बच्चो के skill Development के ऊपर काम करना इसका उद्देश्य है| उच्च गुणवत्ता वाले technical सामान से बच्चो को उनके संस्कृति और ...
PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अब तक एक करोड़ से अधिक पंजीकरण, 14 जनवरी तक कक्षा 6 से 12वीं के छात्र, शिक्षक और अभिभावक यहां कर लें Online Registration, उपहार में मिलेगा पीपीसी किट,
Pariksha Pe Charcha 2025 : Pariksha Pe Charcha 2025 : शिक्षा मंत्रालय की तरफ से परीक्षा पे चर्चा यानी PPC 2025 कार्यक्रम के 8वें संस्करण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 14 दिसंबर 2024 से जारी है। परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक लोग 14 जनवरी 2025 तक इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। परीक्षा पे चर्चा (PPC 2025) के लिए लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ ऑनलाइन आवेदन किया है। अभी तक पीपीसी 2025 के 8वें संस्करण के लिए भारत और विदेशों के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने 2.79 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन किया है। पीपीसी 2025 के 8वें संस्करण ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि अर्जित कर ली है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों का रजिस्ट्रेशन करना, कार्यक्रम की लोकप्रियता को साबित करता है। Generation Beta first baby in India 2025: इस राज्य में जन्मा भारत का पहला`जनरेशन बीटा`बेबी बॉय, जाने क्या है Generation Beta. PPC 2025 कार्यक्रम तिथि की घोषणा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम इस वर्ष जनवरी 2025 को नई दिल्ली में होगा। इस कार्यक्रम में देशभर के करीब 4000 लोग पीएम मोदी से...
SCERT Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा 'ज्ञानांकुरण' के लॉन्च के साथ ही उत्तराखण्ड बना स्कूली बच्चों के लिए दीक्षा पोर्टल पर ई-कोर्सेज उपलव्ध करवाने वाला पहला राज्य।
ज्ञानांकुरण उत्तराखंड में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा दीक्षा पोर्टल पर 'ज्ञानांकुरण' ई-कोर्सेज का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया है। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी के देहरादून स्थित वर्चुअल स्टूडियो से ज्ञानांकुरण कार्यक्रम को लॉंच करने के साथ ही उत्तराखंड दीक्षा पोर्टल के माध्यम से कक्षा 6 से 12 तक के सभी स्कूली बच्चों को ई-कंटेंट आधारित कोर्सेज उपलब्ध करवाने वाला पहला राज्य बन गया है । एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा राज्य के सभी सरकारी और अर्ध सरकारी विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत छात्रों के लिए दीक्षा पोर्टल पर सभी विषयों पर आधारित ई कंटेंट उपलब्ध करवाई जा रही हैं पहले चरण में कक्षा 6 से 10 तक विज्ञान और गणित विषयों की ई कंटेंट अपलोड किए गए हैं कक्षा कक्ष में शिक्षण के साथ ही सूचना एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से बच्चों तक लर्निंग अप्रोच बढ़ाने के लिए एससीईआरटी द्वारा ज्ञानांकुरण कार्यक्रम शुरू किया गया है। महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने ज्ञानांकुरण कार्यक्रम को देहरादून से वर्चुअल लॉन्च किया। इस अवसर पर उन्होंने...
Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023
Facebook Stylish Bio 2023 Boys Stylish bio: नमस्कार दोस्तों, facebook user boys में stylish bio का बड़ा क्रेज होता है और हर एक लड़के को फेसबुक बायो के लिए एक बहुत ही शानदार Bii की तलाश रहती है। अगर आपको भी ऐसी ही एक शानदार fb stylish bio की तलाश है तो यह पोस्ट आपकी काम की होने वाली है। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं शानदार और आकर्षक Best 100+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023 का कलेक्शन। आशा है की यह FB Bio आपको बहुत पसंद आएंगी और आप इसे अपने बायो में लगा कर अपने बायो को एक बहुत ही इस ऐटिटूड वाला लुक दे सकेंगे। facebook bio for boys ║║█ ©VIP BOY ║║█ ✔ 🖤ہہـ٨ــAttitude🖤ہہـ٨ــ 💟Heart Hacker💟 ❤Don’t believe anyone easily 🤠Branded Dil🔥 💓Hak SE Single 💓 😘Abi to me single hu😁 👉aadat se mazbur 😉 ▇▇▇▇▇▇▇▇▇▇ 👑Fb King Ha 👑 🏂 Apni Entry 🏄 😎 Sharif Bacha 😎 💯 Not Attitude 💯 🔴▇▚▚▇▇▚▚▇🔴 🙏 Ladkiyon se door ☝️ 👉aadat se mazbur 😉 📍Pinned at Mumbai 🖤❖────────❖🖤 Attitude Bio For FB 🔘█▌│█│FB│█│▌ 🔘 🖤Famous Ladka😎 😎Attitude King👑 🤠Bra...
परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।
देशभर में माध्यमिक विद्यार्थियों के लिए लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2022 पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। कक्षा 9 से 12वीं तक के कुछ चुनिंदा विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री से सीधे संवाद का अवसर मिलता है। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर रहे हैं। समस्त माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी परीक्षा पे चर्चा 2022 मैं प्रतिभाग के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की मेजबानी करते हैं। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी देश भर के छात्रों के साथ बातचीत करते हैं और उनके प्रश्नों के जवाब भी देते हैं। इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र शामिल होते हैं और इसके वार्षिक कार्यक्रम में उनके माता-पिता भी हिस्सा लेते हैं। इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा 2022 फरवरी महीने में आयोजत होने की सम्भावना है, क्योंकि सीबीएसई समेत कई राज्य बोर्ड परीक्षा मार्च 2022 में होने वाली हैं। जो छात्र परीक्षा ...
चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यहां पीठासीन अधिकारी ने जमकर किया हंगामा, प्रशिक्षण स्थल पर मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किया काबू।
जिला मुख्यालय नई टिहरी स्थित नगर पालिका के सभागार में जबरदस्त शीतलहर के बीच शुरू हुए मतदान कर्मियों की द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के पहले दिन आज उस समय माहौल गर्म हो गया जब मंच पर पहुंच कर एक कथित पीठासीन अधिकारी ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग सहित कई मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रशिक्षण सभागार में अफरा-तफरी मच गई। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उसे काबू किया। राज्य में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए इन दिनों द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल की नगर पालिका सभागार में पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आज से आरंभ हुआ। आज पहले दिन प्रशिक्षण शुरू होते ही एक कथित पीठासीन अधिकारी अचानक मंच पर पहुंचकर गया और मास्टर ट्रेनर के हाथ से माइक लेकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए तत्काल प्रस्ताव पारित करने सहित अनेक मुद्दों पर हंगामा करने लगा। देखते ही देखते प्रशिक्षण स्थल पर अफरा तफरी मच गई। किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा काट रहे कथित पीठासीन अधिकारी को काबू किया। उक्त व्यक्ति स्वय...
SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के तहत एससीईआरटी ने जनवरी 2023 के कोर्स लिंक किये जारी, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए DIKSHA portal पर उपलब्ध हैं यह उपयोगी कोर्स
एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर इस माह में आयोजित होने वाले कोर्सेज के लिंक जारी किए हैं। गत माह की भांति इस माह कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए भी ऑनलाइन कोर्सेज के लिंक दिए गए हैं। यह कोर्सेज हिंदी के साथी अंग्रेजी माध्यम में भी दीक्षा पोर्टल पर अब उपलब्ध हो चुके हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा तैयार किए गए ज्ञानांकुरण कोर्सेज दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध करवाए गए हैं। ऑनलाइन कोर्सेज आरंभ करने से पहले विद्यार्थियों को एससीईआरटी द्वारा उपलब्ध करवाए गए गूगल रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर अपना पंजीकरण भी करवाना होगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा कक्षा 6 से 12 तक के सभी विषयों के पाठबार अलग-अलग ऑनलाइन कोर्सेज तैयार कर दीक्षा पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं। यह कोर्सेज विद्यार्थियों के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध हैं। एससीईआरटी उत्तराखंड ने राज्य के सभी विद्यालयों को इन कोर्सेज से विद्यार्थियों को जोड़ने के नि...
Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें
Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें कुछ ही देर में .... उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12 का परीक्षाफल देखने के लिए यहां करें क्लिक उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 का परीक्षाफल देखने के लिए यहां करें क्लिक समस्त बोर्ड परीक्षार्थियों, गुरुजनों, सम्मानित संस्थाध्यक्षों, विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को परिषदीय परीक्षाफल की हार्दिक शुभकामनाएं। 💐
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।