Himwant Educational News: 33 वर्षो की सराहनीय सेवाओं के बाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपुली की प्रधानाध्यापिका उमा श्रीवास्तव हुई सेवानिवृत, दर्जनों शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने दी विदाई।
Himwant Educational News: राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपुली की प्रधानाध्यापिका उमा श्रीवास्तव शासकीय सेवा में 33 वर्षों की सराहनीय सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुई हैं। उनकी सेवानिवृत्ति पर बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाओं अभिभावक और स्कूल की छात्राओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
हिमवंत वेब पत्रिका में हमारे वरिष्ठ सहयोगी और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरासी के प्रधानाचार्य विभोर कुमार भट्ट ने प्रेस नोट के जरिए बताया कि 1990 में जीजीआईसी, बीरोंखाल में गृहविज्ञान की प्रवक्ता के रूप में राजकीय सेवा शुरू करने वाली उमा श्रीवास्तव 33 साल की शानदार सेवा के बाद विभाग से सेवानिवृत्त हुई हैं। सेवाकाल में उन्होंने राज्य के विभिन्न स्कूलों में सेवाएं दी। गुरूवार को उनकी सेवानिवृत्ति पर साथी शिक्षक/शिक्षिकाओं और स्कूल की छात्राओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
इस मौके पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा की सेवा काल में उन्हें अनेक शिक्षकों अधिकारियों अभिभावकों और विद्यार्थियों का अविस्मरणीय सहयोग मिलता रहा है। इसके लिए उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया है। विदाई समारोह में शिक्षिका कल्पना रतूड़ी के नेतृत्व सभी शिक्षिकाओं और छात्राओं ने विद्यालय में उनका स्वागत किया गया । रा इ का सतपुली के प्रधानाचार्य हेमचंद्र केष्टवाल, रा उ मा वि बुरांसी के प्रधानाचार्य विभोर कुमार भट्ट सी आर सी आशा बुडाकोटि प्रधानाध्यापक रा प्रा विद्यालय शकुंतला बिष्ट दयाकिशोर बिंजौला, प्रताप सिंह, राजेश गुसाईं प्रतिमा बहुगुणा आज नहीं उनके योगदान पर विचार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।