Featured post

Class XII, Economics MCQ , Micro Economics, Lesson 2 (उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत और मांग )

सुशील डोभाल, प्रवक्ता अर्थशास्त्र, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड
   प्रिय विद्यार्थियों, आशा करता हूं कि आने वाली बोर्ड परीक्षा और तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आप बेहतर ढंग से तैयारी कर रहे होंगे। मेरा प्रयास रहता है कि मैं समय-समय पर आप सभी को अर्थशास्त्र विषय से जुड़ी जानकारियां और विशेष रूप से एनसीईआरटी की 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित नोट्स और परीक्षा के लिए उपयोगी सामग्री आपको 'हिमवंत' के माध्यम से उपलब्ध करवा सकूं। इसी क्रम में व्यष्टि अर्थशास्त्र के पाठ 2, उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत और मांग पर आधारित कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्न यहां आपके साथ साझा कर रहा हूं। यहां दिए गए प्रश्न के सही विकल्प को चुनकर submit करते जाएं। अंत में आपको एक बार सभी प्रश्नों के उनके सही उत्तरों के साथ आपका स्कोर कार्ड भी प्रदर्शित हो जाएगा। इससे आपको सीखने और परीक्षा के लिए तैयारी में सहायता मिल सकेगी। मेरा यह प्रयास आपको कैसा लगा? कृपया अंत में अपना उपयोगी कमेंट अवश्य छोड़ें।

Micro Economics, Lesson 2 (उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत और मांग )

1.
एक आयताकार अतिपरवलय लागत वक्र है ?
2.
एक रैखिक माँग वक्र जिस बिंदु पर मात्रा अक्ष को काटती है वहाँ माँग की लोच (e) होती है—
3.
यदि बाजार में किसी वस्तु की कीमत घट जाती है तो बजट सेट—
4.
यदि माँग एवं पूर्ति वक्र दोनों दायीं ओर समानअनुपात में शिफ्ट करती हैं, तो –
5.
माँग के नियम का संबंध है –
6.
सार्वजनिक वस्तुएँ प्रतिस्पर्धी नहीं होती हैं-इसका अर्थ है कि किसी व्यक्ति के उपभोग करने से-
7.
यदि उपभोक्ता की आय में वृद्धि होती है, तो बजट रेखा समानांतर-
8.
समीकरण M = RPY यह बतलाता है कि मुद्रा की मांग-
9.
विलासिता वस्तु के मूल्य माँग की लोच (e) होती है-
10.
यदि पूरक वस्तु के मूल्य में कमी आती है, तो वस्तु की माँग—
11.
किसी वस्तु की कीमत बढ़ेगी तो उसके स्थानापन्न वस्तु की माँग —
12.
किस परिस्थिति में उत्पादन संभावना वक्र दायीं ओर खिसक जाता है –
13.
उपभोग फलन C=C+cy में C एवं c क्रमशः हैं—
14.
कम कीमत पर उपभोक्ता वस्तु की मांग की मात्रा बढ़ा देता है क्योंकि –
15.
उपभोक्ता संतुलन क्या है ?
16.
उपभोक्ता कौन है ?
17.
“एक उपभोक्ता उस समय सन्तुलन में होता है जब वह अपनी दी हुई आय तथा बाजार कीमतों से प्राप्त संतुष्टि को अधि कतम कर लेता है।” यह परिभाषा किसने दी है ?
18.
“उपभोग की सभी इकाइयों के उपभोग से उपभोक्ता को जो उपयोगिता प्राप्त होती है।” उसे कहते हैं –
19.
उपयोगिता में क्या होती है ?
20.
“इच्छा की तीव्रता का फलन होती है।” निम्न में कौन है ?
21.
उपयोगिता एक धारणा है –
22.
उपयोगिता की प्रमुख विशेषताएँ हैं –
23.
एक वस्तु की सभी इकाइयों से प्राप्त होने वाली उपयोगिता के योग को क्या कहते हैं ?
24.
किसी वस्तु में मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति करने की क्षमता को कहते हैं ?
25.
तटस्थता वक्र का झुकाव होता है ?
26.
उपयोगिता की माप की जा सकती है –
27.
आवश्यकता सन्तुष्टि के नियम (Law of satisfy) को कहते हैं –
28.
सीमांत उपयोगिता नियम के प्रमुख मान्यताएँ हैं –
29.
सीमांत उपयोगिता नियम के लागू होने कीआवश्यक शर्त निम्न में कौन है ?
30.
निम्नलिखित में कौन स्थानापन्न वस्तुएँ हैं ?
31.
घटिया वस्तुओं का माँग वक्र कैसा होता है ?
32.
प्रमुख अर्थशास्त्री रॉबर्ट गिफिन किस देश के हैं ?
33.
माँग के अन्य प्रकार है निम्न में कौन है ?
34.
संयुक्त माँग किसका रूप है ?
35.
माँग का नियम बताता है –
36.
“आनुपातिका का नियम” किसे कहा जाता है ?
37.
सीमांत उपयोगिता के निम्न में कौन रूप है ?
38.
माँग में कौन-सा तत्त्व होना आवश्यक है ?
39.
माँग में संकुचन तब होता है जब –
40.
माँग में कमी के निम्नलिखित में कौन-से कारण है ?
41.
सामान्य वस्तुओं के लिए माँग का नियम वस्तु की कीमत एवं वस्तु की माँग के बीच व्यक्त करता है-
42.
जब X वस्तु की कीमत का परिवर्तन Y वस्तु की माँग को प्रभावित करता है, तब यह माँग कहलाती है।
43.
माँग को प्रभावित करने वाले निम्नलिखित में से कौन है ?
44.
किस वस्तु के मूल्य में कमी होने से माँग में वृद्धि नहीं होती है ?
45.
जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती तो सीमांत उपयोगिता –
46.
गोसेन का प्रथम नियम निम्न में से कौन है ?
47.
निम्न में कौन-सा कथन सही है ?
48.
निम्नलिखित में कौन पूरक वस्तुएँ हैं ?
49.
माँग के नियप के प्रमुख मान्यताएँ हैं –
50.
माँग के नियम के अपवाद है –
00:00:00
This quiz has been created using the tool HTML Quiz Generator

Comments

यह भी पढ़ें -

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।

PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अब तक एक करोड़ से अधिक पंजीकरण, 14 जनवरी तक कक्षा 6 से 12वीं के छात्र, शिक्षक और अभिभावक यहां कर लें Online Registration, उपहार में मिलेगा पीपीसी किट,

SCERT Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा 'ज्ञानांकुरण' के लॉन्च के साथ ही उत्तराखण्ड बना स्कूली बच्चों के लिए दीक्षा पोर्टल पर ई-कोर्सेज उपलव्ध करवाने वाला पहला राज्य।

Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023

परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।

चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यहां पीठासीन अधिकारी ने जमकर किया हंगामा, प्रशिक्षण स्थल पर मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किया काबू।

SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के तहत एससीईआरटी ने जनवरी 2023 के कोर्स लिंक किये जारी, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए DIKSHA portal पर उपलब्ध हैं यह उपयोगी कोर्स

Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें