School Education Uttarakhand: प्रशासनिक संवर्ग के इन 12 अधिकारियों को शासन ने खंड शिक्षा अधिकारी पद पर दी पदोन्नति, एक सप्ताह के भीतर करना होगा नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण
Himwant Educational News: शासन ने विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रशासनिक संवर्ग में कार्यरत 12 अधिकारियों की खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति देते हुए नवीन तैनाती स्थलों पर पदस्थापित करते हुए एक सप्ताह के भीतर कार्यभार ग्रहण के आदेश जारी किए हैं।
शासन द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रशासनिक संवर्ग में कार्यरत निम्नवत् तालिका के स्तम्भ -2 में अंकित अधिकारियों की खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति होने के फलस्वरूप उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा-18 में निहित प्राविधानों के अधीन जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थल से उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-3 में अंकित कार्यालय में एतद्द्वारा तैनात / पदस्थापित किया जाता है:-
उपरोक्त अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपनी नवीन तैनाती स्थान पर 07 दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करते हुए कार्यभार ग्रहण प्रमाणक शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
3-यदि उक्त अधिकारियों द्वारा अपने नवीनतम तैनाती स्थल पर निर्धारित समय के भीतर कार्यभार ग्रहण नहीं किया जाता है, तो वह अपने वर्तमान तैनाती स्थल से स्वतः ही कार्यमुक्त समझा जायेगा तथा उनका वेतन पूर्व तैनाती स्थल से कदापित आहरित नहीं किया जायेगा। भविष्य में इस सम्बन्ध में प्रस्तुत बाध्य प्रतीक्षा अवकाश की स्वीकृति प्रदान नहीं की जायेगी। उपर्युक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।