PM SHRI Schools: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में पीएम श्री योजना के अंतर्गत संचालित हुई अनेक गतिविधियां, करियर काउंसलिंग, योगा एंड मेडिटेशन और हेल्थ कैंप के साथ ही किशोरवय बालिकाओं ने सीखे आत्मरक्षा के कौशल,
Atal Utkrisht Government Inter College Jakhanidhar |
जनपद टिहरी गढ़वाल में विकासखंड जाखणीधार के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार उत्तराखंड के बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों और परीक्षाफल देने वाले प्रतिष्ठित राजकीय इंटर कॉलेज के रूप में जाना जाता है। अच्छी परफॉर्मेंस के आधार पर इस विद्यालय का चयन वर्ष 2020-21 में अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में होने के बाद इस वर्ष यह विद्यालय देश के 4500 PM SHRI Schools में शामिल हुआ है। पीएम श्री योजना के अंतर्गत देशभर के इन चुनिंदा सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा निवेश किया जा रहा है। योजना के मुताबिक इन स्कूलों को पूरी तरह से मॉर्डन बनाया जाएगा। यही नहीं इन स्कूलों की बिल्डिंग अपग्रेड की जाएगी, क्लासरूम स्मार्ट होंगे, कंप्यूटर लैब से लेकर लैबोरेटरी, लाइब्रेरी को टक्नोलाजी फ्रेंडली बनाया जाएगा। इसके साथ ही यहां अध्यनरत बच्चों के लिए अनेक गतिविधियां भी आयोजित की जानी है।
केंद्र पोषित PM SHRI Schools योजना के अंतर्गत विद्यालय को अनुदान प्राप्त हुआ है। प्रधानाचार्य सीएस असवाल ने बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुपालन में विद्यालय में करियर काउंसलिंग, योगा एंड मेडिटेशन और किशोरवय बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस और हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ धीरेंद्र कैंतूरा, डॉ प्रशांत मंमगाई तथा डॉ रेनू मंमगाई ने 98 बालको और 110 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उपचार एवं आवश्यक दवाइयां वितरित की। कुछ छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण की भी सलाह दी गई है। इस दौरान डा धीरेंद्र कैंतूरा ने छात्र-छात्राओं को कैरियर संबंधी जानकारी देते हुए इंटरमीडिएट परीक्षा के साथ NEET और विभिन्न पैरामेडिकल कोर्सेज की तैयारी के टिप्स देते हुए आवेदन करने की प्रक्रिया भी समझाई।
विद्यालय में किशोरवय बालिकाओं में आत्मरक्षा के कौशल विकसित करने के उद्देश्य से जूडो कराटे का प्रशिक्षण भी संचालित किया जा रहा है। सेल्फ डिफेंस क्लासेस के प्रशिक्षक महावीर सकलानी ने कक्षा 9 से 12 तक की बालिकाओं को जूडो से जुड़ी विभिन्न जानकारियां देते हुए उनको आत्मरक्षा के तरीकों की जानकारी देते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई। विद्यालय में पहली बार आयोजित होने वाले इस तरह के कार्यक्रम में बालिकाओं ने बेहद उत्साह के साथ प्रतिभा किया।
PM SHRI Schools योजना के अंतर्गत विद्यालय में योगा एंड मेडिटेशन कक्षाओं का भी आयोजन भी किया जा रहा है। प्रशिक्षक महादेव रतूड़ी ने छात्राओं को योग का उद्देश्य समझते हुए उनसे विभिन्न प्रकार के योगासनों की जानकारी देते हुए योग की उपयोगिता से परिचित करवाया और विभिन्न योगासन का अभ्यास भी करवाया। बच्चों ने इन तमाम गतिविधियों में उत्साह के साथ प्रतिभा कर प्रशिक्षकों से विभिन्न जानकारियां भी प्राप्त की हैं।
प्रधानाचार्य ने यह की अपील
प्रधानाचार्य सीएस असवाल और विद्यालय के शिक्षकों ने पीएम श्री योजना के अंतर्गत संचालित हो रही गतिविधियों में विशेषज्ञ चिकित्सक और परामर्शदाता के रूप में विद्यालय पहुंचे डॉ धीरेंद्र कैंतूरा, डा प्रशांत मंमगाई और रेनू ममगाईं के साथ ही जूडो प्रशिक्षक महावीर सकलानी और योग प्रशिक्षक महादेव रतूड़ी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भविष्य में भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहने की अपील की है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश भट्ट और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से पीएम श्री योजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों का लाभ उठाने की अपील की है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता सुशील डोभाल, योगेश सकलानी, कपिल देव सेमवाल, राजेश कुमार उपाध्याय, कपिल देव उनियाल, भगवान सिंह, शिक्षक शीशराम पालीवाल, पंकज डंगवाल, दिनेश रावत, अरविंद बहुगुणा, प्रीति थपलियाल और लक्ष्मी तनवर आदि मौजूद रहे।
इस रिपोर्ट पर अपने सुझाव अवश्य कमेंट करें, धन्यवाद।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।