NEP 2020: सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शैक्षिक साझेदारी तय करने के लिए एससीईआरटी उत्तराखंड में हुआ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
SCERT Uttarakhand: उत्तराखण्ड में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में परस्पर शैक्षिक साझेदारी तय करने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् SCERT देहरादून में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राजकीय एवं निजी क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानो के प्रतिभागियों ने राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रावधानों के अनुरूप सरकारी और निजी विद्यालयों में आपसी सामंजस्य को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा 05 समूहों में कार्य किया गया तथा निर्देशों की प्रस्तावना, संरचना, अधिगम की गतिविधियां, विधियां, संसाधनों की साझेदारी, शैक्षिक व सहशैक्षिक क्षेत्र, व्यवसायिक विकास, ई-पत्रिका के रूप में दस्तावेजीकरण, सामुदायिक सहभागिता, सुरक्षा बचाव तथा अच्छे स्वास्थ्य विषयों पर बहुमूल्य सुझाव साझा किये गए। कार्यशाला के माध्यम से निजी व राजकीय विद्यालयों में टिवीनिंग व पेयरिंग का प्रथम दस्तावेज भी तैयार किया गया। द्वितीय चरण में इसे परिष्कृत कर क्रियान्वयन किया जाएगा।
कार्यशाला की द्वितीय दिन समापन सत्र में अजय कुमार नौडियाल, अपर निदेशक, एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड ने समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजकीय तथा निजी क्षेत्र के अधिकारियों की इस परस्पर साझेदारी से राज्य के लिए अच्छे दिशा निर्देश तैयार किये जा सकेंगे, जो प्रत्येक बच्चे को शिक्षा के उद्देश्य को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर उप निदेशक शैलेन्द्र अमोली एन.ई.पी. प्रकोष्ठ द्वारा समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यशाला में आशा रानी पैन्यूली संयुक्त निदेशक एस.सी. ई.आर.टी., राकेश चन्द्र जुगरान प्राचार्य डायट देहरादून, पूजा नेगी बी.ई.ओ. चकराता, डॉ० राजेश अरोड़ा एस.जी.आर.आर. एजुकेशन मिशन, संगीता जोशी, मनोज कुमार सिंह, पवन कुमार, गायत्री पाण्डे, ज्योति राणा, गौरव पंत, हरीश चन्द्र सिंह नेगी, नरेश चन्द्र कुमाई, प्रतिभा अत्री, डॉ० राकेश काला, डॉ० के०एन० बिजल्वाण, अजीत भण्डारी, अमित कुमार चन्द, भुवन चन्द्र कुनियाल, रेखा गौड़, तारा सिंह, डॉ० मुकुल चन्द्र काण्डपाल, अमरदीप सिंह, श्री दिनेश बर्त्याल, सुधीर चन्द्र नौटियाल, डी.पी.एस. गुप्ता, प्रेमलता बौड़ाई, कैलाश डंगवाल, रवि दर्शन तोपाल, डॉ० कामाक्षा मिश्रा, सचिन नौटियाल एवं संदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन मनोज किशोर बहुगुणा कार्यक्रम समन्वयक एन.ई.पी. प्रकोष्ठ ने किया।
PowerPoint Presentation in Hindi: पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन PPT कैसे बनायें? शिक्षकों और प्रशिक्षकों के लिए है बेहद उपयोगी, तुरंत जुड़े इस लिंक पर
IT GOOD FOR EDUCATIONAL SYSTEM
ReplyDelete