Revelation in Chilla accident: चीला इलेक्ट्रिक वाहन हादसे में कंपनी और चालक के खिलाफ FIR दर्ज, तेज रफ्तार और लापरवाही का लगा आरोप, हादसे में पांच लोगों की मौत और पांच हुए थे घायल
Revelation in Chilla accident: चीला रोड पर हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सीडेंट में वाहन कंपनी और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. जबकि 5 लोग घायल हो गए थे। वाहन बनाने वाली कंपनी और चालक पर लापरवाही और तेज रफ्तार का आरोप लगा है। उधर दुर्घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें तेज रफ्तार को वाहन दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।
चीला रेंजर्स हादसे में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन ने ट्रायल वाहन उपलब्ध कराने वाली कंपनी और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमे में वाहन में तकनीकी खराबी और चालक पर लापरवाही का आरोप लगा है। दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तेज रफ्तार के बाद वहां के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने की बात सामने आई है।
पुलिस के मुताबिक, ऋषिकेश-हरिद्वार चीला मार्ग पर 8 जनवरी को हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल सड़क हादसे में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गोहरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र चंद्र जोशी की तहरीर पर आईपीसी की धारा 279, 338 और 304A के तहत वाहन कंपनी और वाहन के चालक पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले में अक्शा और प्रवेग कंपनी के प्रबंधक और प्रतिनिधि को आरोपी बनाया गया है. जबकि, ट्रायल वाहन को चलाने वाले चालक अश्विनी बीजो निवासी साहुनगर, पुणे, महाराष्ट्र पर भी नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष रवि सैनी ने बताया कि मामले की जांज पड़ताल की जा रही है.
जांच में लापरवाही आई सामने:हादसे की जांच में सामने आया कि वाहन में क्षमता से अधिक लोगों बैठाए गए थे. जबकि हादसे के दौरान वाहन की स्पीड भी काफी अधिक थी. हादसे में पीएमओ उपसचिव मंगेश घिल्डियाल के भाई रेंज अधिकारी शैलेश घिल्डियाल, उप वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी, वन कर्मचारी सैफ अली खान और अक्षा ग्रुप दिल्ली कुलराज सिंह की मौत हुई है. जबकि राजा जी नेशनल पार्क चीला की वार्डन आलोकी देवी का गत दिवस चीला नहर से शव बरामद हुआ है.
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।