Teacher's Training: विकासखंड जाखणीधार में गणित, अंग्रेजी और अर्थशास्त्र प्रवक्ताओं का सेवारत प्रशिक्षण हुआ संपन्न
टिहरी जिले के विकासखंड जाखणीधार के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में इंटर कॉलेज प्रवक्ताओं का छह दिवसीय सेवारत प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन विभिन्न इंटर कॉलेज के अंग्रेजी और अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ताओं ने अपने क्रियात्मक शोध प्रस्तुत किए।
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के निर्देशों पर टिहरी जिले के विकासखंड जाखणीधार के राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में गणित, अंग्रेजी और अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ताओं का छह दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ है। इस दौरान विभिन्न इंटर कॉलेज से आए प्रवक्ताओ ने सूचना और संचार प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न मॉडल्स पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रवक्ताओं ने अपने-अपने शिक्षण विषय पर क्रियात्मक शोध तैयार करते हुए उनका प्रस्तुतीकरण किया।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर और राजकीय इंटर कॉलेज राधूधार के प्रधानाचार्य विशेष कुमार चौरसिया सहित भूपेंद्र नेगी और संजीव कुमार यादव ने प्रतिभागी शिक्षकों से प्रशिक्षण में प्राप्त कौशलों से अपने विद्यालय के छात्रों को लाभान्वित करने की अपील की है। सेवारत प्रशिक्षण की समापन के अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ जाखणीधार के ब्लॉक अध्यक्ष रजनीश नौटियाल भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।