DIET Roorkee: डाइट रुड़की में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डीएलएड प्रशिक्षुओं ने जन-जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटकों के जरिए दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
DIET Roorkee: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) रुड़की में भारत सरकार के निर्देशों पर आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया किया। कार्यक्रम के तहत संस्थान में अध्यनरत प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने रामनगर क्षेत्र में जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की में बुधवार को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य एवं हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि देशभर में आए दिन सड़क हादसों में बढ़ोतरी एक गंभीर चिंता का विषय है। इसकी एक खास वजह लोगों के द्वारा सड़क नियमों का सही तरह से पालन न किया जाना भी है। इस इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है, ताकि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के आंकड़े को कम किया जा सके। इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की के डीएलएड प्रशिक्षण ऑन द्वारा जन जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी आम लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में डाइट फैकेल्टी नरेंद्र सिंह वालिया, राजीव आर्य, वैष्णव कुमार, डॉ अशोक सैनी, डॉ अनीता नेगी, संदेश चौधरी, शशि चौहान, कविता, शिप्रा राजपूत, कार्यक्रम समन्वयक प्रेरणा बहुगुणा कंडवाल व डॉ अंजू मलिक आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।