DIET Roorkee: डायट रुड़की में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का हुआ शानदार आयोजन, डीएलएड छात्रों ने प्रस्तुत किए विज्ञान के अनेक रोचक मॉडल्स
Himwant Educational News: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की हरिद्वार में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर संस्थान की डीएलएड छात्रों द्वारा विज्ञान के अनेक वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए गए और महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन के योगदान को याद किया गया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता अनिल धीमान ने बताया कि 28 फरवरी 1928 के दिन भारत के महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन ने रमन इफेक्ट की खोज की थी जिसके चलते वर्ष 1987 से प्रतिवर्ष इसी दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष् में संस्थान में डीएलएड प्रशिक्षण द्वारा विज्ञान के विभिन्न मॉडल बनाए गए एवं अनेक वैज्ञानिक गतिविधियों आधारित नाट्य कार्यक्रम एवं प्रस्तुतियां हुई जिनके द्वारा बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित किया जा सके इस उपलक्ष पर डायट प्राचार्य के के गुप्ता के द्वारा प्रशिक्षुओं को बेहतर प्रस्तुति करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा भविष्य में इस तरह की गतिविधियों में शामिल होते रहने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया।
संस्थान के विज्ञान प्रभारी अनिल कुमार एवं समस्त विज्ञान संकाय सदस्यों के दिशा निर्देशन में छात्रों के द्वारा बनाए गए सभी मॉडल एवं प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा। जिससे डीएलएड प्रशिक्षु आने वाले भविष्य में अपने विद्यालयों में एक अच्छे शिक्षक के रूप में नवाचार को बढ़ावा देते हुए बच्चों के अंदर सृजनात्मक का बेहतर विकास कर सकें । इस अवसर पर डाइट के डॉ सरस्वती पुंडीर, राजीव आर्य , वैष्णव कुमार , मुजीब अहमद, भूपेंद्र सिंह, दिनेश प्रसाद , प्रेरणा बहुगुणा, शिप्रा राजपूत, देवयानी शर्मा, डॉ अनीता नेगी, संदेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।