Fairwell celebration: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में वर्ष 2024 के बोर्ड परीक्षार्थियों का शानदार विदाई समारोह
जनपद टिहरी गढ़वाल की अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखनीधार में 2024 की बोर्ड परीक्षा में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं का शानदार ढंग से विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सीएस असवाल ने छात्र छात्राओं को जीवन में कठोर परिश्रम और ईमानदारी से कार्य करते हुए समाज में अपना सर्वोच्च योगदान देने की अपील की है।
विद्यालय की परंपरा के अनुसार कक्षा ग्यारहवीं की विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रशासन से अपनी सीनियर्स की विदाई समारोह का आयोजन करने का अनुरोध किया था। विद्यालय द्वारा सोमवार को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य सीएस असवाल की कहा है कि शिक्षकों को उज्ज्वल भविष्य के लिए छात्रों को तैयार करने और आकार देने में लम्बा समय लगता है और इस दौरान शिक्षक भी छात्रों के साथ बहुत कुछ सीखते हैं और अनुभव करते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जीवन में सत्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ ऊंचे आदर्श स्थापित करने और समाज को अपना उचित योगदान देने की अपील की है।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता संजीव नेगी, सुशील डोभाल, कपिल देव सेमवाल, योगेश सकलानी, भगवान सिंह, राजेश कुमार उपाध्याय, रंजीता पंवार , सहायक अध्यापक एलटी शीशराम पालीवाल, पंकज डंगवाल, अरविंद बहुगुणा, दिनेश रावत, अरविंद उनाल, रेखा कंडारी, लक्ष्मी तंवर और प्रीति थपलियाल सहित कार्यालय कर्मचारी शांति प्रसाद लसियाल ने छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।